बिहार

bihar

UP Assembly Election 2022 : बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों की उत्तर प्रदेश में BJP को जरूरत नहीं!

By

Published : Dec 15, 2021, 9:45 PM IST

बीजेपी को साथी की जरूरत नहीं

बिहार में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू, हम और वीआईपी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) लड़ने के लिए तैयार है. कोशिश वहां भी बीजेपी के साथ गठबंधन करने की है, लेकिन इस दिशा में किसी की भी बात नहीं बन पा रही है. यूपी में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन (BJP and JDU Alliance in UP) भी अबतक कंफर्म नहीं हुआ है.

पटना:बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी के अलावा तीन घटक दल हैं. बीजेपी (BJP) बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है. दूसरे नंबर पर जेडीयू (JDU) है. जबकि जीतनराम मांझी के नेतृत्व वाले हम (HAM) और मुकेश साहनी की वीआईपी (VIP) भी एनडीए की अहम सहयोगी है. ऐसे में तीनों दलों को उम्मीद है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए बीजेपी उन्हें अपने साथ रखेगी, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022 : पूर्वांचल का किला फतह करने के लिए BJP ने उतारी बिहार के नेताओं की फौज

जेडीयू लंबे समय से इस कोशिश में है कि बिहार के बाहर भी उसका बीजेपी के साथ गठबंधन हो, लेकिन कुछ एक राज्य को अगर छोड़ दें तो बिहार के बाहर जेडीयू से गठबंधन के लिए बीजेपी तैयार नहीं (BJP Not Ready for Alliance With JDU) है. पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी ने जेडीयू के साथ गठबंधन नहीं किया था और अब उत्तर प्रदेश में भी संभावना कम ही दिख रही है.

देखें रिपोर्ट

दरअसल उत्तर प्रदेश में अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) के साथ बीजेपी का गठबंधन है. ऐसे में बीजेपी के लिए जेडीयू को उत्तर प्रदेश में साथ रखना टेढ़ी खीर साबित हो रही है. जेडीयू वहां अपना दल के बराबर सीट चाहता है. आपको बता दें कि लंबे समय से जेडीयू नेताओं की कोशिश है कि पार्टी को विस्तार दिया जाए और राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिले.

वीआईपी पार्टी ने भी फूलन देवी के सहारे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने का प्लान बनाया है. पार्टी नेता बीजेपी से गठबंधन की उम्मीद लगाए बैठे हैं और 165 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने का दंभ भी भर रहे हैं.

इधर, जीतनराम मांझी ने पत्ते तो नहीं खोले हैं, लेकिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिए जाने की संभावना है. मिल रही जानकारी के मुताबिक के नेतृत्व वाली पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा भी उत्तर प्रदेश में उम्मीदवार खड़े करने के मूड में है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई भाजपा नेताओं की भूमिका सक्रिय है. प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल उत्तर प्रदेश में कई बैठकों में हिस्सा ले चुके हैं. उनका कहना है कि बिहार में जो एनडीए का पार्ट है, वह यूपी में हमारा पार्ट नहीं है. वहां अन्य दल हमारे साथ हैं. उत्तर प्रदेश में इन दलों का कोई जनाधार नहीं है. हम वहां अकेले सक्षम हैं फिर से उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी.

"बिहार में जो एनडीए का पार्ट है, वह यूपी में हमारा पार्ट नहीं है. वहां अन्य दल हमारे साथ हैं. हम वहां अकेले सक्षम हैं, फिर से उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी"- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी

ये भी पढ़ें: पहले जातीय जनगणना और अब स्पेशल स्टेटस पर BJP-JDU में मतभेद, कहीं गठबंधन में 'गांठ' के संकेत तो नहीं!

जेडीयू ने बीजेपी के दावों को एक तरीके से खारिज किया है. प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि अभी उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. वैसे भी बीजेपी का आधिकारिक बयान भी अब तक नहीं आया है.

"अभी उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. वैसे भी बीजेपी का आधिकारिक बयान भी अब तक नहीं आया है"- अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जेडीयू

वहीं, विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा है कि हम 165 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने के लिए तैयार हैं. अगर बीजेपी को लगता है कि गठबंधन करना चाहिए तो वह पहल करे, उसके बाद हम विचार करेंगे.

"हम 165 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने के लिए तैयार हैं. अगर बीजेपी को लगता है कि गठबंधन करना चाहिए तो वह पहल करे, उसके बाद हम विचार करेंगे"-देव ज्योति, राष्ट्रीय प्रवक्ता, वीआईपी

ये भी पढ़ें: UP विधानसभा चुनाव: BJP से गठबंधन की आस, नहीं तो नीतीश के चेहरे पर 'दांव' खेलने को तैयार JDU

इधर, आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि जेडीयू लंबे समय से इस कोशिश में है कि बिहार से बाहर बीजेपी जेडीयू के साथ गठबंधन करे, लेकिन जेडीयू को अब तक कामयाबी हासिल नहीं हुई है. दूसरे छोटे दलों की भी बीजेपी उपेक्षा कर रही है. छोटे दलों को कड़े फैसले लेने की जरूरत है.

"जेडीयू लंबे समय से इस कोशिश में है कि बिहार से बाहर बीजेपी के साथ गठबंधन हो, लेकिन उसे अब तक कामयाबी हासिल नहीं हुई है. बीजेपी दूसरे छोटे दलों की भी उपेक्षा कर रही है. ऐसे में छोटे दलों को कड़े फैसले लेने की जरूरत है"-एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details