बिहार

bihar

पटना एयरपोर्ट पर बिहार पुलिस के जवानों ने ली शराबबंदी की शपथ, कहा- नहीं पियेंगे शराब

By

Published : Nov 26, 2021, 1:24 PM IST

बिहार में नशा मुक्ति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Administered Oath) ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को पुन: यह शपथ दिलवाई है कि आजीवन शराब नहीं पीनी है. इसी कड़ी में पटना एयरपोर्ट पर तैनात बिहार पुलिस के जवानों ने शराबबंदी की शपथ ली है. पढ़ें पूरी खबर...

शराबबंदी की शपथ
शराबबंदी की शपथ

पटना: बिहार में नशा मुक्ति दिवस के मौके पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Administered Oath) ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को पुन: यह शपथदिलवाई है कि आजीवन शराब नहीं पीनी है. साथ ही दूसरों को भी शराब का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करना है. राज्यभर में आज शराबबंदी कानून को लेकर सरकारी कर्मचारियों को शपथ दिलायी जा रही है.

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर: मंत्री जनक राम के OSD समेत 3 लोगों के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा

इसी कड़ी में पटना एयरपोर्ट पर तैनात बिहार पुलिस के जवानों ने शराबबंदी की (Bihar Police took oath) शपथ ली है. मौके पर मौजूद एसआई ने पुलिस बल को शपथ दिलाई. मुख्य रूप से इस शपथ में शराब नही पीने और शराब पीने से लोगों को रोकने की बात की शपथ दिलाई गयी. साथ ही अपने कर्तव्यों को लेकर भी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलायी गयी.

पटना एयरपोर्ट पर बिहार पुलिस के जवानों ने ली शराबबंदी की शपथ,

बता दें कि इसके पहले भी सरकारी कर्मियों व अफसरों ने शराब न पीने की शपथ ली थी. राजधानी पटना में आज सुबह 11:30 बजे से ज्ञान भवन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को पुन: यह शपथ दिलवाई है कि आजीवन शराब नहीं पीनी है. साथ ही दूसरों को भी शराब का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करना है. कार्यक्रम में उनके अलावा उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी की विशेष तौर पर उपस्थिति थी.

शराब बंदी कानून को लेकर जब पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की थी तो उसी दिन निर्णय हुआ था कि फिर से एक बार सरकारी कर्मियों को शराबबंदी को लेकर शपथ लेनी है. जिसके तहत आज सभी जगहों पर शपथ दिलवायी जा रही है. सिर्फ शपथ ही नहीं बल्कि उन्हें लिखित शपथ पत्र भी अपने अपने विभाग में जमा करना है. जिसमें ये भी लिखा गया है कि अगर शराब पीते वो पकड़े गए तो उनपर सरकार किसी भी समय कार्रवाई कर सकती है.

ये भी पढ़ें: ओथ से लगेगी रोक? बिहार के सरकारी कर्मचारी आज कहेंगे- कसम खाते हैं.. नहीं पिएंगे शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details