बिहार

bihar

बीजेपी कार्यालय में नेताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात, डिजिटल पेमेंट और जल संरक्षण को सराहा

By

Published : Apr 24, 2022, 1:50 PM IST

पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को सुना. पीएम के मन की बात सुनने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि डिजिटल पेमेंट और जल संरक्षण बहुत अच्छी बात है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना
पटना

पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के नेताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम (Prime Minister Mann Ki Baat Program) को सुना. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai), प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) सहित बिहार सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि डिजिटल पेमेंट और जल संरक्षण को लेकर जो बात प्रधानमंत्री ने कही, निश्चित तौर पर बहुत अच्छी है. जिस तरह से आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भारत के सभी जिलों में तालाब खोदने की बात की गई है, इससे जल का संरक्षण किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी को दी बड़ी नसीहत, कही ये बात...

उन्होंने कहा कि स्टार्टअप के लिए बिहार के चनपटिया मॉडल की भी चर्चा प्रधानमंत्री ने की. हमारे लोकसभा क्षेत्र में चनपटिया में स्टार्टअप किया गया है. लोगों को रोजगार के मौके मिले हैं. इस मॉडल से रोजगार सृजित किया जा सकता है. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि बाबू कुंवर सिंह के परिवार के सदस्य की हत्या होती है, सरकार कुछ नहीं करती. इस पर संजय जायसवाल ने कहा कि ऐसी बात नहीं है. कल भी उनके परिवार के बड़े बुजुर्गों का हमने सम्मान किया है. खुद गृह मंत्री ने सम्मान किया है. रही बात विपक्ष की तो उनका काम है विरोध करना है, वो कर रहे हैं. तेजस्वी यादव मुंगेरी लाल के हसीन सपने कल से देख रहे थे. वो सपना टूटा है. वे कुछ से कुछ बयानबाजी करते हैं.

ये भी पढ़ें:अमित शाह के जंगलराज वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार- 'वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या पर भी बोलना चाहिए'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details