पटना:सोमवार को किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद ( Bharat Bandh ) का आरजेडी ( RJD ) ने समर्थन किया था. आरजेडी कार्यकर्ता सड़क पर भी उतरे, हालांकि इस दौरान लालू पारिवार का कोई भी सदस्य सड़क पर नहीं उतरा, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव जरूर रहा.
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) ने बंद के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि भारत कृषकों के परिश्रम से ताकत पाकर बढ़ने वाला कृषि प्रधान देश है. यह मुट्ठीभर पूंजीपतियों का क्रोनी कैपिटलिज्म प्रधान देश नहीं है. घोर पूंजीवाद समस्त धन को मुट्ठीभर लोगों की झोली में डालता है जबकि किसान सबके लिए अन्न पैदा करता है. इसीलिए हम किसानों और आज भारत बंद है के साथ हैं.
ये भी पढ़ें:भारत बंद से गायब रहे तेजस्वी यादव, किसानों के बंद को समर्थन देने का निर्देश दे खुद चले गए दिल्ली
वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ( Rabri Devi ) ने ट्वीट कर कहा कि आज भारत बंद को बिहार समेत देशभर में स्वतः समर्थन मिल रहा है क्योंकि पूरा देश यह जानता है कि किसानों के साथ गलत हो रहा है. केंद्र सरकार की तीनों काले कानूनों के द्वारा किसानों के भविष्य को अंधकारमय बनाकर उनके खेतों को पूंजीपति मित्रों के हवाले करने की योजना है'.
इधर, बिहार विधानसभा में नेता प्रितपक्ष तेजस्वी यादव ( Leader of Opposition Tejashwi Yadav ) ने भी भारत बंद के समर्थन में दिखे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस सरकार को अन्नदाताओं का दुःख दर्द और तकलीफ महसूस नहीं होती उस सरकार का दिल दिमाग और आत्मा बंजर है.