रांची/पटना :झारखंड की राजधानी रांची में नमाज के बाद सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन के काफिले पर हमला बोल (Attack On Nitin Navin In Rancni) दिया. गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी. मंत्री नितिन नवीन हंगामे के बीच कहीं जा रहे थे इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने उन पर हमला बोल दिया. घटना अल्बर्ट एक्का चौक स्थित महावीर मंदिर के पास की है.
ये भी पढ़ें - पीके पर बीजेपी के मंत्री का तंज- 'बात बिहार की' घोषणा करके बंगाल में काम करने लगे थे @pk'
बाल-बाल बचे नितिन नवीन :इस दौरान आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने रांची की मुख्य सड़क पर प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह की गई बेरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की. पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया. अल्बर्ट एक्का चौक से मंत्री नितिन नवीन का काफिला गुजर रहा था. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर हमला बोल दिया. हालांकि इस हमले में वे बाल-बाल बच गए.
''मेरा पारिवारिक फंक्शन था, मेरे मामा जी का 25 वां मैरिज एनिवर्सरी था उसी में हम रांची आए थे. होटल से निकलकर जा रहे थे. वहां पहले प्रदर्शन हुआ था, जो बाद में शांत हो गया था. हमलोग निकलते तो भीड़ जमा होने लगी. 15-20 हजार लोग इकट्ठा हो गए थे. किसी प्रकार गाड़ी निकल रही थी. लोगों ने गाली-गलौज किया. हनुमान मंदिर और काली मंदिर के बीच वाले चौराहे पर ये सब हुआ. गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. बाल-बाल बच गए. भगवान ने बचा लिया. हमने मामले की जानकारी डीजीपी को दी.''- नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री, बिहार सरकार