बिहार

bihar

फेस्टिव सीजन के बाद हवाई सफर हुआ महंगा, यात्री दोगुना किराया देने को मजबूर

By

Published : Nov 13, 2021, 5:18 PM IST

कई शहरों का एयर टिकट का रेट महंगा होने के बावजूद पटना एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है. यात्री दोगुना किराया देकर हवाई सफर कर रहे हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना

पटना:फेस्टिव सीजन खत्म होते ही पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर अन्य शहरों को जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. हाल ही में पटना एयरपोर्ट से विमानों की संख्या भी बढ़ाई गई है. अब पटना से अन्य शहरों को 54 जोड़े विमान का परिचालन किया जा रहा है. बावजूद इसके हवाई सफर काफी महंगा हो गया है.

ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की हो रही कोरोना जांच, चेक किया जा रहा है वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, बेंगलुरु सहित कई शहरों के टिकटों की दर दोगुना से ज्यादा हो गई है. जिन लोगों ने पहले टिकट कटा ली है, वो तो यात्रा कर रहे है, जिन्होंने अब जाने का प्लान बनाया है उसे दोगुना से ज्यादा रकम हवाई यात्रा पर खर्च करने पड़ रहे हैं. साथ ही टिकट को लेकर घंटों मशक्कत भी करनी पड़ रही है.

देखें रिपोर्ट

''हमने पहले ही टिकट बुक करवा ली थी. लेकिन, अभी दिल्ली का टिकट 7 हजार रुपये में मिल रहा है. कई फ्लाइट में 9 से 10 हजार तक टिकट का दाम हो गया है.''- पवन कुमार, यात्री

''अभी टिकट लेना काफी मुश्किल हो गया है. हम लोग जानते थे इसलिए पहले ही बुकिंग करवा ली है, हमारे दोस्त की फैमिली जा रही है. जिन्होंने 8 हजार रुपये प्रति टिकट खरीदा है.''-राकेश राय, यात्री

ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़, वैक्सीनेशन और टेस्टिंग को लेकर बरती जा रही सतर्कता

वहीं, राजेश कुमार कहते हैं कि हमने 5 हजार में दिल्ली का टिकट लिया और आज टिकट का रेट 7 हजार हो गया है. चेन्नई जा रहे अमित कुमार कहते हैं कि टिकट तो महंगा लिया है, क्या करें जाना जरूरी था, इसलिए ऐसा हमने किया है. कुल मिलाकर देखें तो लगातार यात्रियों की संख्या पटना एयरपोर्ट पर बढ़ रही है. लोगों का कहना है कि समय से पहुंचना है यही कारण है कि हवाई यात्रा कर रहे हैं. भले ही टिकट महंगा हो, लेकिन काम पर जाना जरूरी है.

दरअसल, पटना एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल जारी किया गया है, जिसमें 54 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. अधिकांश विमान दिल्ली, मुंबई और कोलकाता परिचालित किए जा रहे हैं. बावजूद इसके दिल्ली के किराए में डेढ़ गुना, मुंबई के किराए में दोगुना, चेन्नई के किराए में दोगुना, बेंगलुरु के किराए में दोगुना और कोलकाता के किराए में डेढ़ गुना की बढ़ोतरी देखी जा रही है. कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हें टिकट के इंतजार में घंटों पटना एयरपोर्ट पर बिताना पड़ रहे हैं. विमानों की संख्या बढ़ने के बावजूद भी पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों को जाने वाले विमान में सीट उपलब्ध नहीं हो पा रही है. लोगों को टिकट के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रही है.

ये भी पढ़ें-ट्रेनों में वेटिंग और हवाई किराये में उछाल से लोग बेहाल

बता दें कि पहले बिहार में सिर्फ पटना एयरपोर्ट विमान सेवा के लिए उपलब्ध था. अब दरभंगा एयरपोर्ट से भी यात्री कई शहरों के लिए हवाई सफर कर रहे हैं. बावजूद इसके पटना एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है. निश्चित तौर पर ऐसा कहा जा सकता है कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विमानन कंपनियों ने अपने टिकट दर को बढ़ा रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details