बिहार

bihar

NH किनारे पेड़ लगाने के लिए याचिका दायर, SOP दिशा निर्देश के लिए जनहित याचिता दाखिल

By

Published : Jun 15, 2022, 11:01 PM IST

Patna High Court

नेशनल हाई-वे के किनारे पेड़ लगाने को लेकर एक याचिका दायर (A Petition Filed for Planting Trees Along NH) की गई है. जिसमें कोर्ट से मांग की गई है कि याचिकाकर्ता का कहना है कि एक ऐसा प्रोसीजर अपनाया जाए, जिससे नेशनल हाई-वे से होकर गुजरने वाले लोगों को प्राकृतिक छाया और प्रदूषण रहित वातावरण मिले.

पटना: राज्य में पड़ने वाले नेशनल हाई-वेके किनारे पेड़ लगाने को लेकर एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी ) (Standard Operating Procedure) अपनाने हेतु निर्देश देने के लिए एक जनहित याचिका पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) में दायर की गई है. ये जनहित याचिका आज यानी 15 जून को दायर की गई है. याचिकाकर्ता राजीव रंजन सिंह द्वारा ये याचिका दायर की गई है.

ये भी पढ़ें-सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय को 'सुप्रीम' राहत, SC ने गिरफ्तारी वारंट पर लगाई रोक

'ग्रीन हाइवेज (प्लांटेशन, ट्रांसप्लांटेशन, बीयूटीफिकेशन और मेंटेनेन्स) पॉलिसी- 2015 को लागू करने से इस नीति को व्यवस्थित किया जा सकेगा. इससे वातावरण के अनुकूल नेशनल हाई-वे का निर्माण किया जा सकेगा और नेशनल हाई-वे से होकर गुजरने वाले लोगों को प्राकृतिक छाया और प्रदूषण रहित वातावरण मिलेगा.'- राजीव रंजन सिंह, याचिकाकर्ता

NH किनारे पेड़ लगाने को लेकर याचिका दायर:इस मामले में याचिकाकर्ता ने सड़क, परिवहन व हाई-वे मंत्रालय के सचिव और राज्य के मुख्य सचिव समेत अन्य आला अधिकारियों को अभ्यावेदन भी भेजा है, लेकिन अभी तक संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें-'क्या आप सिनेमा हॉल में हैं?', IAS अधिकारी आनंद किशोर को पटना हाईकोर्ट में 'ड्रेस कोड' पर लगी फटकार

ये भी पढ़ें-पटना हाईकोर्ट में दो नये जजों ने किया शपथ ग्रहण, कुल संख्या 27 हुई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details