बिहार

bihar

सावधानी है जरूरी: बिहार में बढ़ने लगा कोरोना, 8 दिन में मिले 78 मरीज

By

Published : Dec 13, 2021, 7:25 PM IST

बिहार में कोरोना (Corona Case In Bihar) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार भी चिंतित है. हो भी क्यों नहीं आखिरकार 8 दिन में 78 मरीज जो मिले हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

corona cases
corona cases

पटना : बिहार में ओमिक्रोन मरीज (Omicron In Bihar) की पुष्टि भले नहीं हुई है, लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को राज्य में 23 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें केवल पटना में 13 मरीज मिले हैं. लोगों को सजग रहकर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना काफी जरूरी है.

ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, लेकिन कंटेनमेंट जोन बनाने पर अब तक नहीं हो सका कोई फैसला

ऐसे में जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिर से पूरी तैयारी की जा रही है. जांच और इलाज पर पूरा जोर है.

"लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. हम लोगों के यहां तो पूरी तरह कोरोना के मामले कम हो गए थे लेकिन इधर कुछ दिनों से मामले बढ़ रहे हैं. पटना में विशेष रूप से अधिक मामले आ रहे हैं."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

ये भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच पटना में वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई धीमी, जानें वजह

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले आठ दिनों में 78 कोरोना मरीज मिले हैं. आंकड़ों के मुताबिक रविवार को जहां राज्य भर में 23 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. शनिवार को राज्य में 15, शुक्रवार व गुरुवार को 6-6, बुधवार को 14, मंगलवार व सोमवार को चार-चार तथा रविवार (5 दिसंबर) को छह मरीज मिले थे.

बताया जा रहा है कि इन दिनों शादियों के मौसम में वैवाहिक समारोहों में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ रही है. शादी समारोह में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना राज्य के लोगों पर अब भारी पड़ने लगा है.

इधर, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए एक बार फिर पाबंदियां बढ़ायी जा सकती हैं. सीएम नीतीश कुमार ने इसके संकेत दे दिए हैं. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि 'कोरोना संक्रमण का दौर फिर से शुरू हो रहा है. गाइडलाइन जारी की जाएगी.'

ये भी पढ़ें- सावधान! बिहार में बढ़ा कोरोना का खतरा, पटना में 2 मासूम समेत 13 पॉजिटिव मरीज

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को बिहार में मिले 23 नए कोरोना संक्रमितों में पटना में सर्वाधिक 13 और सीतामढ़ी में 3, बेगूसराय व मुजफ्फरपुर में 2-2, दरभंगा व वैशाली में 1-1 और अन्य राज्य से आए एक संक्रमित की पहचान की गई. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रॉन को लेकर सभी जिलों में कोरोना जांच की संख्या में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए हैं.

पटना की बात करें तो रविवार को 13 एक्टिव मरीज (Corona Case In Patna) मिलें. जिसमें सात मरीज एजी कॉलोनी मोहल्ले के एक ही घर के हैं. इन 7 मरीजों में दो मासूम शामिल है. जिसमें एक 1 साल का एक लड़का और दूसरी 7 साल की बच्ची शामिल है. ये सभी एक शादी समारोह में शामिल हुए थे. जिसमें कई सदस्य बाहर के राज्यों से भी पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- कोरोना की डबल डोज लेने वाले तीन डॉक्टर कोरोना संक्रमित, पॉजिटिव रिपोर्ट से बढ़ी चिंता

वर्तमान समय में पटना की एजी कॉलोनी मोहल्ले में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 से अधिक है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से इलाके में कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया है. रविवार देर शाम पटना जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन बनाने की आवश्यकता को लेकर बैठक की लेकिन अब तक इसका ब्रीफिंग नहीं किया गया है.

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों की माने, तो अभी संक्रमितों के इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय नहीं लिया गया है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि जिस इलाके में अधिक लोग संक्रमित मिलते हैं, वहां माइक्रो लेवल कंटेनमेंट जोन तैयार किया जाए. इससे आसपास के लोग सतर्क और सुरक्षित हो जाए. बताते चलें कि रविवार को पटना में मिले सभी 13 पॉजिटिव होम आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य विभाग टेलीफोन के माध्यम से सभी संक्रमितों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details