बिहार

bihar

रविवार को बिहार में कोरोना विस्फोट, 28 नए मामले आए सामने, पटना में महिला की मौत

By

Published : Dec 26, 2021, 9:52 PM IST

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तेजी देखने मिल रही है. सिर्फ रविवार को ही बिहार में कोरोना संक्रमण के 28 नये मामले (New Cases of Corona Infection in Bihar) सामने आये. पटना में सर्वाधिक 10 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. दूसरी ओर पटना में कोरोना संक्रमित एक महिला मरीज की मौत हो गयी. 17 दिसंबर से उसका एम्स पटना में इलाज चल रहा था.

aiims Patna
aiims Patna

पटना: रविवार को बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) के 28 नए मामले सामने आए हैं. पटना में सर्वाधिक 10 नए मरीज मिले हैं. वहीं, गया में कोरोना संक्रमण के 9 मामले पाये गये हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 1,34,279 सैंपलों की जांच हुई जिसमें 28 नए संक्रमित मिले हैं. पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 60 है जो सूबे में सर्वाधिक है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.32% है.

ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Boiler Blast: गृह विभाग के मुख्य सचिव और ATS के एडीजी ने लिया घटनास्थल का जायजा

राजधानी पटना में 10 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों में 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. इनमें बाकरगंज इलाके का एक 18 साल से कम उम्र का किशोर भी शामिल है. पटना में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Patna) के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

पटना एम्स में पटना के दो, मुजफ्फरपुर व भोजपुर के एक-एक कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. पटना एम्स में पिछले 9 दिनों से भर्ती कोरोना संक्रमित 53 साल की सुषमा देवी आखिरकार कोरोना से जंग हार गई. पटना के खगौल के सरारी के पास अग्रणी होम्स के अपार्टमेंट में रहने वाली महिला सुषमा देवी को पटना एम्स में इसी महीने 17 तारीख को भर्ती कराया गया था.

पटना एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में भर्ती मरीजों में पटना के दो एवं मुजफ्फरपुर व भोजपुर के एक-एक कोरोना संक्रमित मरीजों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि रविवार को कोरोना संक्रमित एक महिला मरीज की इलाज के क्रम में हो गई है. उन्होंने सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Boiler Blast: उद्योग मंत्री मुजफ्फरपुर के लिए रवाना, बोले- ऐसे हादसों से होता है दुख

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details