बिहार

bihar

कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 मई तक नालंदा सिविल कोर्ट बंद

By

Published : May 2, 2021, 10:24 PM IST

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नालंदा सिविल कोर्ट को आगामी 15 मई तक बंद रखा जाएगा. अधिवक्ता संघ और न्यायाधिशों ने वर्चुअल बैठक कर फैसले पर अपनी समर्थता जतायी.

नालंदा
नालंदा

नालंदा:देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये न्यायालय कार्य पूर्णत बाधित है. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए न्यायाधीश और अधिवक्ताओं ने वर्चुअल बैठक की. वहीं, इस बैठक में 15 मई तक नलांदा सिविल कोर्ट को बंद रखने पर सहमति जतायी.

यह भी पढ़ें: नहीं रहीं 'बिहार गौरव गान' की रचयिता पद्मश्री डॉ. शांति जैन, कोविड टेस्ट कराने से पहले हुआ निधन

इस बाबत अधिवक्ता संघ ने कहा कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए न्यायाधिशों के साथ बैठक कर न्यायिक कार्यों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फैसला हुआ है. मालूम हो कि बिहार के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के कारण न्यायाधीश व अधिवक्ताओं का निधन भी हो चुका है. ऐसे में खतरे को देखते हुए फिलहाल न्यायालय बंद रखने की सहमति बनी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details