बिहार

bihar

नालंदा: ओवरटेक के चक्कर में यात्री बस और फॉर्च्यूनर से टकराया ट्रक, कई लोग जख्मी

By

Published : May 12, 2022, 6:04 PM IST

नालंदा में भीषण सड़क हादसा

नालंदा में सड़क दुर्घटना में दर्जनों लोग घायल (Many People Injured in Road Accident in Nalanda) हो गए हैं. तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में यात्री बस और फॉर्च्यूनर से टकराया गया. जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा:बिहार के नालंदा में तेज रफ्तार (Road Accident in Nalanda) का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. ताजा घटना में जिले के पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग (Patna-Ranchi National Highway) 20 पर डीटीओ ऑफिस कारगिल चौक के पास ट्रक, बस और फॉर्च्यूनर में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे यात्रियों से भरी बस में बैठे कई लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. बताया जाता है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बस और फॉर्च्यूनर में टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें-वैशाली में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत.. एक शख्स का सिर हुआ धड़ से अलग

ट्रक-बस की टक्कर में कई लोग घायल:मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर बस बिहार शरीफ से नवादा की तरफ जा रही थी. तभी ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बस में टक्कर मार दी. हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के साथ ही बिहार शरीफ के अलग-अलग निजी अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया. इस घटना में करीब दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

'गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बस में टक्कर मार दिया. स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी. मेरा घर नालंदा जिला है. मैं शादी में नवादा जा रही थी. मेरी बच्ची घयल है. बस में सवार सभी यात्री घायल है. घटना में ट्रक ड्राइवर की गलती है.'- आशा देवी, घायल महिला यात्री
ये भी पढ़ें-जमुई में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, नौ घायल

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details