बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर: छठे चरण में मोतीपुर और साहेबगंज प्रखंड में मतदान जारी, महिलाओं में वोटिंग के प्रति खासा उत्साह

By

Published : Nov 3, 2021, 10:46 AM IST

मुजप्फरपुर में बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण में मोतीपुर और साहेबगंज प्रखंड में मतदान जारी है. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दोनों प्रखण्ड में शांतिपूर्ण मतदान जारी है.

बिहार पंचायत चुनाव
बिहार पंचायत चुनाव

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्मुफरपुर में पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) के छठे चरण में जिले के मोतीपुर और साहेबगंज प्रखंड में मतदान (Voting) जारी है. कुल 48 पंचायत के 657 मतदान केंद्रों पर वोटिंग कराया जा रहा है. दोनों प्रखंडों में सुबह 7:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक मतदान होगा. कई मतदान केंद्र (Polling Booth) अति संवेदनशील है, जिस पर प्रशासन की कड़ी नजर है. जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी है.

ये भी पढ़ें-Chhoti Diwali 2021: छोटी दिवाली आज, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

दोनों प्रखंडों के लिए अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. साथ ही जिला मुख्यालय में भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष- 0621-2210040, मोतीपुर- 06223-291039, साहेबगंज- 7992276625 / 8292180581 बनाया गया है. अब तक दोनों प्रखण्ड में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. मतदाताओं में काफी उत्साह है और उनका कहना है कि जो विकास करेगा, उन्हीं को मतदान करेंगे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-पटना में गंगा घाटों का आज फिर जायजा लेंगे सीएम नीतीश कुमार

बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण में 37 जिले के 57 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. 7862 मतदान भवनों में बने 11959 मतदान केंद्रों पर लोग गांव की सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. महिलाओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-हाजीपुर: घर के दरवाजे पर TVS एजेंसी के मालिक को अपराधियों ने गोली मारी, इलाज के दौरान मौत

आपको बताएं कि छठे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी. इस चरण के लिए कुल 83280 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इनमें से 37989 पुरुष और 44291 महिला उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें-छोटी दिवाली के दिन होती है यमराज की पूजा, जानिए इसकी पौराणिक कथा

ये भी पढ़ें-बिहार उपचुनावः जनता ने जदयू को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details