बिहार

bihar

शराब नहीं मिलने से परेशान था कैदी, जेल में पेड़ से लटककर दे दी जान

By

Published : Aug 31, 2022, 7:23 AM IST

नवादा में कैदी ने आत्महत्या की है. इसके बाद से जेल में हलचल बढ़ गयी है. मामले की जांच की जा रही है. दो दिन पहले ही मृतक को शराब पीने के आरोप में जेल भेजा गया था. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा जेल में विचाराधीन कैदी ने किया सुसाइड
नवादा जेल में विचाराधीन कैदी ने किया सुसाइड

नवादा: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नवादा जेल के अंदर मंगलवार की देर शाम एक विचाराधीन कैदी ने सुसाइड कर लिया (prisoner committed suicide in nawada) है. वह गमछे से फंदा लगाकर पेड़ से लटक कर उसने अपनी जान दे दी. दो दिन पहले शराब पीने के आरोप में जेल गया था. कहा जा रहा है कि शराब नहीं मिलने के कारण उसने खौफनाक कदम उठाया.

ये भी पढ़ें :-नवादा: शराब बेचने का किया विरोध तो अपराधियों ने कर दी हत्या

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव : मृतक का नाम दशरथ मांझी था, जो काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव (Bauri village of Kashichak police station ) का रहने वाला था. उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवार वाले जेल प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं.

दो दिन पहले शराब पीने के आरोप में गया था जेल:वहीं जेल अधीक्षक अजीत कुमार (Jail Superintendent Ajit Kumar) ने बताया कि दो दिन पहले उसे शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल लाया गया था. कैदी को शराब पीने की लत थी. माना जा रहा है कि शराब नहीं मिलने से उसने अपनी जान दी है.

गंभीरता से होगी जांच :इधर घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई है. स्वजनों को भी सूचित किया जा रहा है. इधर, कैदी के सुसाइड की जानकारी मिलते ही जेल में हड़कंप मच गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. अब पूरे मामले पर गंभीरता से जांच होगी.

"दो दिन पहले उसे शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल लाया गया था. कैदी को शराब पीने की लत थी. माना जा रहा है कि शराब नहीं मिलने से उसने अपनी जान दी है"- अजीत कुमार, जेल अधीक्षक

ये भी पढ़ें :-नवादा: शराब के नशे में गिरफ्तार शख्स की कोर्ट में पेशी के दौरान मौत, पुलिस महकमे में हड़कंप


ABOUT THE AUTHOR

...view details