ETV Bharat / state

नवादा: शराब बेचने का किया विरोध तो अपराधियों ने कर दी हत्या

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 1:17 PM IST

मृतक के पुत्र ने बताया कि गुरुवार को सुगिया देवी का बेटा चंदन चौहान उसके पिता को उठाकर ले गया. इसके बाद निबंधन कार्यालय के पीछे गमछे से फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी. इसका विरोध करने पर घरवालों को भी जान से मारने की धमकी दी.

man killed for protesting against liquor in nawada
शराब बेचने का विरोध करने पर अपराधियों ने की युवक की हत्या

नवादा: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के मल्लूटांड़ में अवैध रूप से शराब बेचने का विरोध करने पर गांव के ही शराब माफियाओं ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. बताया जा रहा है कि मृतक के पुत्र अखिलेश कुमार के शराब बेचने का विरोध करने के कारण शराब माफियाओं ने उसे 15 से 20 दिनों के अंदर उठा लेने की धमकी दी थी.

घरवालों को भी मारने की धमकी
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र ने बताया कि गुरुवार को सुगिया देवी का बेटा चंदन चौहान उसके पिता को उठाकर ले गया. इसके बाद निबंधन कार्यालय के पीछे गमछे से फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी. इसका विरोध करने पर घरवालों को भी जान से मारने की धमकी दी.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: गया: पुलिस लाइन में मूलभूत सुविधाओं की है घोर कमी, महिला कर्मियों के लिए नहीं है बैरक

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि घटना के मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

Intro:समरी- आरोपी ने शराब बेचने के विरोध करने के कारण घर पर से 15- 20 दिन के अंदर उठा लेने की धमकी दी थी।

नवादा। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के मल्लूटांड़ में अवैध रूप से शराब बेचने का विरोध करने पर गांव के ही शराब माफियाओं ने सुनील यादव नाम के एक शख्स की गला में गमछा दबाकर हत्या कर दिया है। हत्या के बाद से आरोपी फरार है। बताया जा रहा है कि मृतक के पुत्र अखिलेश कुमार द्वारा शराब बेचने के विरोध करने के कारण उसके घर पर 15- 20 दिन के अंदर उठा लेने की धमकी दी थी।

बाइट- उमेश कुमार यादव, मृतक के परिजन




Body:घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र ने बताया कि, गुरुवार को सुगिया देवी का बेटा चंदन चौहान मेरे पिता को उठाकर ले गया चंदन जो कि हेलमेट लगाया हुआ था उसे तो पहचान गया वह मेरे पिताजी को निबंधन कार्यालय के पीछे ले गया और वहां ले गया था हम लोग उनके पीछे-पीछे वहां पहुंचे मैं मेरे भाई और मम्मी जब उसका विरोध किया था उसने कहा कि तुम को भी जान से मार देंगे फिर हम लोग वहां से भागकर गांव आए गांव से जब वापस गांववाले के साथ वहां पहुंचे तो देखें कि हमारे पिताजी को गमछे से फांसी लगाकर मर दिया था।


बाइट- अखिलेश कुमार, मृतक के पुत्र


मृतक के परिवार की दी थी धमकी

शराब बेचने का विरोध करने पर आरोपी ने 15-20 दिन में उठाने की दी थी धमकी। इसी बीच मृतक सुनील को उठाकर ले गया और गमछा से गला दबाकर हत्या कर दिया।




Conclusion:फिलहाल, सूचना मिलते हैं मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि घटना के मामले में कुछ बोलने से अभी परहेज़ कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक शव मृतक के गांव में ही पड़ा हुआ है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.