बिहार

bihar

मातृ दिवस पर बोले तेजप्रताप- 'जब आपकी कोई आलोचना करे तो समझिए आप मशहूर हो रहे हैं'

By

Published : May 8, 2022, 10:49 PM IST

Updated : May 11, 2022, 11:12 PM IST

मुजफ्फरपुर में तेजप्रताप यादव ने मदर्स डे पर कई कार्यक्रम में शिरकत (Tej Pratap Yadav Participated in Many Programs on Mother Day in Muzaffarpur) की. बस्ती में महिलाओं को वस्त्र, बच्चों को पठन सामग्री का वितरण किया. इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन तथा रक्तवीरों को सम्मानित किया. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में तेजप्रताप यादव
मुजफ्फरपुर में तेजप्रताप यादव

पटना/मुजफ्फरपुर:बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री (Former Health Minister Tej Pratap Yadav) और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने जनशक्ति परिषद एवं भारतीय विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में 8 मई को जन शक्ति यात्रा के दूसरे पड़ाव में मुजफ्फरपुर पहुंचे. जिले के सरैया प्रखंड अंतर्गत रघवा छपरा में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में आचार्य राकेश झा के अगुवाई में दर्शन-पूजन के बाद मातृ दिवस पर बस्ती में महिलाओं को वस्त्र, बच्चों को पठन सामग्री का वितरण किया. इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन (Inauguration of Blood Donation Camp in Muzaffarpur) तथा रक्तवीरों को सम्मानित करने के साथ-साथ वृद्धापेंशन व विधवा पेंशन से बंचित बुजुर्गों और महिलाओं के समस्याओं को जानकर उसका निदान किया.

ये भी पढ़ें-VIDEO: तेज प्रताप की जनशक्ति यात्रा के समर्थन में आया बॉलीवुड, 'सेकेंड लालू' के लिए गाना भी गाया

तेजप्रताप यादव ने रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन: तेजप्रताप ने कहा कियुवाओं को उनके हक की लड़ाई में उनका साथ मिलेगा, तेजप्रताप ने इसका आश्वासन भी दिया. आयोजन में तेजप्रताप खुद मुख्य मंच पर नीचे बैठकर उपस्थित जन समूह को संबोधित किया. उनका कहना है कि हम तो सेवक हैं, जनता मालिक है. इस सरकार में महिलाओं की अनदेखी हो रही है. मातृ दिवस पर आयोजित इस समारोह में तेज प्रताप यादव ने अपने संबोधन में महिलाओं के समस्या को मुख्य रूप से उठाया.

'बिहार सरकार के वर्तमान परिवेश में महिलाओं की उपेक्षा हो रही है. उनके हक को दबाया जा रहा है. किसान, युवा, बेरोजगार व कमजोर वर्ग के हकों के लिए संकल्पित हमारी संगठन जनशक्ति परिषद आपकी आवाज को बुलंद करता रहेगा. नीतीश सरकार के शाससकाल में महिलाओं का अपमान हो रहा है. भगवान कृष्ण ने द्रौपदी का चिरहरण होने से बचाया तो क्या गलत काम किया. विरोधी जब आपका आलोचना करना शुरू कर के दो तो समझ लिजिए आपने आधा जंग जीत लिया है.'- तेज प्रताप, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनशक्ति परिषद

कार्यक्रम में महिला और बच्चे भी हुए शामिल:भारतीय विकास मिशन के प्रमुख भूषण कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं, युवाओं, बंचित वर्ग के लोगों के लिए हमारी संस्था हमेशा से आवाज बुलंद करता है. इसमें तेज प्रताप यादव का साथ मिलने से और मजबूत हो गया है. कार्यक्रम के आरंभ में आचार्य राकेश झा ने स्वस्ति वाचन, गणेश वंदना व मंगलाचरण बखूबी किया. इस समारोह को संबोधित करने वालों में राणा रंजीत सिंह, प्रशांत प्रताप यादव प्रमुख थे.

तेजप्रताप ने हाजीपुर में की चादर पोशी:गौरतलब है कि इससे पहले वैशाली में राजद विधायक तेज प्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav in Vaishali) ने हाजीपुर मजार पर चादर पोशी की. इस दौरान तेज प्रताप ने कहा था कि हमने राजद की नहीं बल्कि छात्र जनशक्ति परिषद के बैनर की चादरपोशी की. बिहार में पीके की एंट्री पर उन्होंने कहा था कि यहां पीके का नहीं लालू का एंट्री है. तेज प्रताप का यह बयान किसी फिल्मी डायलॉग की तरह है. उनके कहने का अंदाज भी बिल्कुल किसी स्टार की तरह ही नजर आया. मजार पर चादर पोशी के बाद वापसी के दौरान तेज प्रताप ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में लालू की एंट्री होगी.

ये भी पढ़ें-हाजीपुर मजार पर तेज प्रताप ने की चादर पोशी, कहा- 'बिहार में PK नहीं लालू की होगी एंट्री'

ये भी पढ़ें-जनशक्ति यात्रा पर तेजप्रताप: दलित के घर खाया खाना.. किसानों-मजदूरों को किया सम्मानित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 11, 2022, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details