बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में दो पक्षों का झगड़ा सुलझाने गये बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Mar 27, 2022, 8:54 PM IST

murdered in Muzaffarpur
murdered in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंचे एक बुजुर्ग को ही अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. एक पक्ष के लोगों ने उस बुजुर्ग को इतना पीटा कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत (Crime in Muzaffarpur) हो गयी. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दो पक्षों के बीच मारपीटमें बीच-बचाव करने गये एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या (murdered in Muzaffarpur) कर दिये जाने का मामला सामने आया है. मृतक के पुत्र के बयान पर साहिबगंज थाना में 8 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर में दो पक्षों के बीच एक विवाद को लेकर मारपीट होने लगी. इसे देखते हुए गांव के ही एक हरिनंदन ठाकुर दोनों पक्षों को समझाने पहुंचे. तभी मारपीट कर रहे एक पक्ष ने उन पर ही हमला कर दिया. यह देखकर अन्य लोग हरिनंदन ठाकुर को बचाने पहुंचे लेकिन तब कर काफी देर हो चुकी थी. गंभीर हालत में घायल हरिनंदन ठाकुर को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: पटना: बिहटा में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस

स्थानीय लोगों की मानें तो मामला बकरी से जुड़ा था. इसे लेकर दो गुटों में मारपीट हुई. पिछले कई दिनों से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. आज विवाद अधिक बढ़ गया. दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. बीच-बचाव करने आए हरिनंदन ठाकुर के साथ एक पक्ष यह आरोप लगाते हुए उलझ गया कि वे दूसरे पक्ष तरफदारी कर रहे हैं. हरिनंदन ठाकुर की पिटाई की गयी जिससे उनकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें: VIDEO: मोतिहारी टीचर हत्याकांड का सामने आया CCTV फुटेज.. अपराधियों ने घेरकर मारी थी गोली

मृतक के पुत्र रंजन ने बताया कि उसके पिता खेतीबारी देखते थे. वह गुवाहाटी में काम करता है. शनिवार की देर रात भी दोनों पक्ष में लड़ाई हुई थी लेकिन समझाने पर वे लोग मान गए थे. उसके बाद सुबह-सुबह फिर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. यह देखकर उसके बुजुर्ग पिता ने समझाने की कोशिश की तभी एक पक्ष लाठी डंडे से उन्हें इतना मारा कि उनकी मौत हो गयी.

वहीं, इस मामले में एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा ने बताया कि मृतक के पुत्र के बयान पर साहिबगंज थाना में 8 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. जो भी दोषी होंगे, वे बख्शा नहीं जाएंगे. मामला आपसी विवाद का था जिसमें मारपीट के क्रम में बुजुर्ग की मौत हो गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details