बिहार

bihar

गणतंत्र दिवस पर दिखेगी बिहार झारखंड के NCC कैडेट्स के समूह नृत्य की झांकी, 20 बच्चों का हुआ चयन

By

Published : Dec 12, 2021, 11:03 PM IST

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर दिखेगा बिहार झारखंड के NCC कैडेट्स का समूह नृत्य की झांकी देखने को मिलेगी. बिहार-झारखंड के 6 समूह से 20 बच्चों का चयन हुआ है जो गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में अपना परफॉर्मेंस करेंगे.

झांकी की तैयारी हुई पूरी
झांकी की तैयारी हुई पूरी

मुजफ्फरपुर: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के परेड (Republic Day Parade) के अवसर पर NCC के बिहार-झारखंड के छह समूह से बीस कैडेट्स का चयन किया गया है. दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में बीस कैडेट्स का समूह नृत्य की झांकी दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से गिरिराज सिंह खुश, कहा- 'सनातन का फिर से उदय हो रहा है'

पूरी टीम की तैयारी अंतिम रूप ले चुकी है. मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह महाविद्यालय के कैम्पस में NCC के कैडेट्स को प्रतिदिन सीनियर कैडेट्स सभी गुणों सिखाते हैं और एक अच्छी ट्रेनिंग देकर महिला और पुरुष कैडेट्स को तैयार किया जा रहा है.

'बिहार-झारखंड के 6 समूह से 20 बच्चों का चयन हुआ है जो गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में अपना परफॉर्मेंस करेंगे. उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है जिस तरह से तैयारी बच्चों ने की है. बिहार और झारखंड का मान जरूर बढ़ाएंगे.' -डॉ. ममता रानी, एनसीसी लेफ्टिनेंट

NCC कैडेट्स

'एनसीसी के बच्चे लंगट सिंह कॉलेज का मान बढ़ाएंगे. यह उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है जिस तरह से बच्चों की तैयारियां हैं. हम सभी आश्वस्त हैं कि बच्चे लंगट सिंह कॉलेज ही नहीं बिहार और झारखंड का नाम देश-दुनिया में रोशन करेंगे.'- डॉ. ओपी राय, प्राचार्य, लंगट सिंह महाविद्यालय

ये भी पढ़ें-सावधान! बिहार में बढ़ा कोरोना का खतरा, पटना में 2 मासूम समेत 13 पॉजिटिव मरीज

ये भी पढ़ें-बक्सर की दिव्यांग महिला विनीता अपने हुनर से करती हैं 'बात', कमाल की कलाकृतियों ने विदेशों में भी दिलाई पहचान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

ABOUT THE AUTHOR

...view details