बिहार

bihar

मांझी ने कानून-व्यवस्था पर अपनी ही सरकार को दी नसीहत, कहा- बिहार में लॉ एंड ऑर्डर चौपट

By

Published : Sep 1, 2021, 12:17 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 6:59 PM IST

Jitan Ram Manjhi
Jitan Ram Manjhi

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपनी ही सरकार की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि गया जिले में कानून-व्यवस्था अन्य जिलों से अधिक खराब है. हत्या के एक सप्ताह बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पढ़ें पूरी खबर

गया: बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने अपनी प्रदेश सरकार की पुलिस पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने बिहार की कानून-व्यवस्था (Law and order) पर सवाल उठाया. मृतक संतोष यादव के परिजनों से मिलने आये मांझी ने कहा कि अन्य जिलों से गया (Gaya) में कानून-व्यवस्था की स्थिति ज्यादा खराब है. संतोष यादव की पिछले हफ्ते गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

ये भी पढ़ें: रेल मंत्री से मिले पूर्व CM जीतन राम मांझी, गया में नई रेल परियोजनाएं शुरू करने का सौंपा मांग पत्र

बता दें कि गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम मोहल्ले में अपराधियों ने ठेकेदार सन्तोष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दरअसल, 24 अगस्त की देर रात संतोष यादव अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. इसी दौरान चार-पांच की संख्या में आये हथियार बंद अपराधियों ने संतोष यादव पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए थे. अस्पताल ले जाने के क्रम में संतोष की मौत हो गयी थी. संतोष यादव की हत्या का आरोप पड़ोसी पर लगा है. इस घटना काे एक सप्ताह हो गया है लेकिन पुलिस अभी आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है. जीतनराम मांझी संतोष के परिजनों से मिले. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की और पुलिस पर सवाल उठाया.

ये भी पढ़ें: गया के खिलाड़ियों को ईरान जाने में मिल सकती है मदद, JDU ने कहा- सरकार के संज्ञान में लाएंगे बात

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि संतोष यादव के भाई पर पूर्व में हमला हुआ था लेकिन पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी. अब संतोष यादव की हत्या हो गई है तो इनके घर पर होमगार्ड के 2 जवानों को सुरक्षा के लिए रखा गया है. संतोष के परिजनों ने हत्या का आरोप पड़ोसी पर लगाया है और उसे नामजद अभियुक्त बनाया है. फिर भी पुलिस एक सप्ताह बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. ये देखकर गया पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाना स्वाभाविक है. उन्होंने संतोष के परिजोनों को अविलंब सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की.

गौरतलब है कि एक सप्ताह के अंदर एक ही स्थान पर दो लोगों की हत्या हो गयी है. अरविंद चौधरी और सन्तोष यादव की हत्या के बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी आदित्य कुमार (SSP Aditya Kumar) ने कोतवाली थाना के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित गोल बगीचा टीओपी, नई गोदाम टीओपी, पंचायती अखाड़ा टीओपी सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद एसएसपी ने कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन टीओपी के प्रभारी सहित अन्य होमगार्ड जवानों को हटा दिया है.

ये भी पढ़ें: गया: गैंगवार में दारोगा के भाई की हत्या, 7 महिला समेत 8 लोग भेजे गए जेल

Last Updated :Sep 1, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details