बिहार

bihar

गया में भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार, नकदी और जेवरात बरामद

By

Published : May 11, 2022, 5:52 PM IST

गया

बिहार में शराबबंदी के बाद से मादक पदार्थों का कारोबार बढ़ (Consumption Of Drugs In Bihar) गया है. गया जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ बड़े नेटवर्क का खुलासा (Smuggling Of Drugs In Bihar) किया है. पढ़ें पूरी खबर..

गया:बिहार के गया जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चाकंद थाना क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो ठिकानों से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, नकद और सोना-चांदी बरामद (Huge Amount Of Drugs Recovered In Gaya) किया गया है. गया के अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार (Gaya ASP Manish Kumar) ने मामले में प्रेस वार्ता कर पूरी कार्रवाई की जानकारी दी.

पढ़ें-पटना के दानापुर में ब्राउन शुगर के साथ 6 गिरफ्तार, स्कूल और कॉलेजों के पास युवाओं को बनाता था शिकार

"गया जिले के चाकंद थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, नगद, सोना-चांदी और 3 लाख 80 हजार नकद बरामद किया है. इस मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा है. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है."- मनीष कुमार, एएसपी, गया

ढाई किलोग्राम गांजा बरामदःगया के अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चाकंद थाना क्षेत्र के चाकंद रेलवे स्टेशन बाजार के समीप प्रवेश सिंह नशीले पदार्थ का धंधा कर रहा है. इसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल चाकंद और बेलागंज थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए प्रवेश सिंह के फर्नीचर दुकान में छापामारी की. छापेमारी के दौरान ढाई किलोग्राम गांजा, 10 पुड़िया हिरोइन, एक मोबाइल और एक बाइक जब्त किया गया है.

3 लाख 79 हजार कैश बरामदःएएसपी गया ने बताया कि पुलिस ने प्रवेश सिंह की गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछताछ की. इसके बाद प्रवेश सिंह के निशानदेही पर पुलिस ने चाकंद थाना क्षेत्र में चाकंद स्टेशन के समीप मनोज कुमार के घर में भी छापामारी की. मनोज सिंह के घर से पुलिस ने 7 ग्राम हीरोइन, डेढ़ किलो चांदी, 4 सौ ग्राम सोना और 3 लाख 79 हजार 500 रुपये नकद बरामद किया. इस दौरान मनोज कुमार भागने में सफल रहा. मनोज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार प्रवेश सिंह का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है. इसके अलावा जो सोना-चांदी और नशीला पदार्थ जब्त किया गया है, उसका आंकलन किया जा रहा है.

पढ़ें- दिल्ली की नंबर प्लेट, झारखंड से सप्लाई, आखिर कहां होनी थी 30 लाख की अफीम की डिलीवरी?

नोटः- मादक पदार्थ के कारोबार या तस्करी के बारे में कोई भी सूचना हो तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ईमेल आईडी narcoticsbureau@nic.in/pzu-ncb@nic और लैंडलाइन नंबर 0612-2296106 पर शिकात दर्ज करा सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details