बिहार

bihar

शादीशुदा भांजी से एकतरफा प्रेम का विरोध करना मामा को पड़ा भारी, बांस-बल्ले से युवक की पीट-पीट कर हत्या

By

Published : Jun 16, 2022, 10:20 PM IST

दरभंगा में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या (Youth Was Beaten to Death in Darbhanga) कर दी गई. दरअसल शादीशुदा महिला से एक लड़का को एकतरफा प्यार कर था. और उसको बार-बार छेड़ता था. जिसकी महिला बार-बार शिकायत करती था. इसी को लेकर मृतक धरम लड़के के घर वालों को समझाने गए था. जहां उसकी दस पंद्रह लोगों ने बांस-बल्ले से मारकर हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

युवक की पीट-पीट कर हत्या
युवक की पीट-पीट कर हत्या

दरभंगा: एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम प्रसंग के झगड़े में दूसरे युवक की नाहक ही जान चली (Crime in Darbhanga) गई. उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बदिया टोला की है. युवक धरम कुमार रिश्ते में शादीशुदा लड़की का मामा लगता था और वो लड़का और लड़की पक्ष के बीच झगड़े को सुलझाने गया था. इसी दौरान लड़का पक्ष के 10-15 लोगों ने मामा को बांस-बल्ले से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन पहले स्थानीय पीएचसी और फिर डीएमसीएच ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. लेकिन डीएमसीएच से पीएमसीएच ले जाने के दौरान युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-17 वर्षीय युवक की चाकू गोद कर हत्या, परिजनों को लड़की ने फोन कर कहा- अनुप को बचा लीजिए

प्रेम प्रसंग में युवक की गई जान:मिलीजानकारी के अनुसार शादीशुदा महिला को एक तरफा प्रेम में एक युवक अक्सर परेशान किया करता था. इस वजह से दोनों परिवारों में झगड़े होते थे. गुरुवार को भी इसी को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो रहा था. इस झगड़े को सुलझाने गए, मामा धरम कुमार और उसके एक भाई को 10-15 की संख्य़ा में लड़का पक्ष के पुरुषों और महिलाओं ने घेर लिया और दोनों की बांस-बल्ले से पिटाई कर दी. इसमें धरम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत हो गई.

'मामूली बात को लेकर हो रहे झगड़े को सुलझाने के लिए उसका भाई धरम, लोगों को समझाने गया था. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने उस पर बांस-बल्लों से हमला कर दिया. लोगों ने धरम के सिर पर बांस से पिटाई कर दी. इससे वहां खून जम गया. हम लोग घायल को पहले स्थानीय पीएचसी ले कर गए, लेकिन डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच लाने पर यहां के डॉक्टरों ने भी उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.' -विजय कुमार, मृतक का भाई

'एक युवक की प्रेम प्रसंग में बांस-बल्ले से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.' - मनीष चंद्र चौधरी, बिरौल डीएसपी

ये भी पढ़ें-पटना सिटी में युवक की चाकू गोदकर हत्या

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में युवक की बेरहमी से हत्या, सीने को चाकुओं से गोदा फिर आंख में मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details