बिहार

bihar

छपरा-डोरीगंज सेक्शन के नवनिर्मित संपर्क पथ की मिट्टी धंसी, हो सकता था बड़ा हादसा

By

Published : Oct 2, 2021, 12:17 PM IST

Chapra-Doriganj Section
Chapra-Doriganj Section

छपरा-डोरीगंज सेक्शन के नवनिर्मित संपर्क पथ की मिट्टी धंस गयी है. इसी माह इस फोरलेन को आम जनता के लिए खोला जाना था. अगर उद्घाटन के बाद यह घटना घटती तो बड़ा हादसा हो सकता था. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा: वर्षों से बन रहे NH-19 के फोरलेन के जीर्णोद्धार का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. लगभग 10 वर्षों से इसका निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन आज तक पूर्ण रूप से चालू नहीं हुआ है. सारण (Saran) जिले में कई डीएम और प्रशासनिक पदाधिकारी आए और चले गए लेकिन इसका निर्माण कार्य मंद गति से चलता रहा. सारण के वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी (MP Rajeev Pratap Rudy) के प्रयास से छपरा-डोरीगंज सेक्शन (Chapra-Doriganj Section) पर निर्माण कार्य जल्द जल्द पूरा हुआ. इसी माह इस फोरलेन को आम जनता के लिए खोला जाना था.

ये भी पढ़ें: छपरा: सेवा और समर्पण अभियान के तहत गंगा महाआरती का आयोजन

छपरा-डोरीगंज सेक्शन के महत्वपूर्ण भाग पर अवस्थित रेलवे पुल लगभग बनकर तैयार है. इसके दोनों तरफ मिट्टी भराई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. हाईटेंशन तार को भी हटाया जा चुका है लेकिन इस आपाधापी में ठेकेदारों ने जो जो दोयम दर्जे का काम किया है, वह अब सामने आ रहा है. उद्घाटन के पूर्व ही बरसात के कारण इस पुल के बड़े भू-भाग में मिट्टी धंस चुकी है. इस कार्य में संलिप्त ठेकेदार की की पोल खुल चुकी है.

अगर यह घटना NH-19 के सेक्शन के चालू हो जाने के बाद होती तो शायद एक बड़ा हादसा हो सकता था. ठेकेदारों के कारनामों के चलते कई लोगों की जान भी जा सकती थी. इस घटना को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. वे इस प्रकार के ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड की मांग रहे हैं. उनका कहना है कि 24 घंटे से ज्यादा समय हो चुके हैं. अभी तक मरम्मत के संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस कृत में अधिकारियों की भी मिलीभगत है. वैसे अधिकारियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: सारण में नवविवाहिता की ससुराल में गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details