बिहार

bihar

मत्स्य पालक ने की शिकायत दर्ज, तालाब में मरी हजारों मछलियां

By

Published : Apr 4, 2022, 12:38 PM IST

छपरा में मछली पालक किसान के तालाब में जहर डालकर मछलियों को मार दिया गया. यही नहीं तालाब के किनारे खड़ी केले की फसल को भी काट दिया गया. सुबह जब किसान को इस घटना की जानकारी हुई तो उसने माथा पकड़ लिया. तुरंत ही मशरख थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई.

मत्स्य पालक ने की शिकायत
Poison Kills Fish

छपरा: बिहार के छपरा में मत्स्य पालक के पोखर में जहर डालकर मछलियों को मार दिया (fish kills by Poison in Chapra) गया. मामला मशरक थाना क्षेत्र के घोघिया गांव का है. किसान ने पोखर को लीज पर लिया हुआ था. इसी तालाब से वो अपना जीविकोपार्जन का काम करता था. लेकिन रविवार की सुबह उसने देखा कि उसके तालाब की सारी मछलियां मर गईं हैं. इस बात की शिकायत उसने थाने में की. पुलिस ने भी मौके पर जाकर तालाब का निरीक्षण किया. मछलियों के मर जाने से किसान को काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें-गंडक में प्रदूषण या किसी और वजह से मर रहीं हजारों मछलियां? सिवान मत्स्य विभाग बना लापरवाह

क्या है घटना- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के घोघिया गांव में मत्स्यपालक किसान के पोखर में जहर डालने का मामला रविवार को सामने आया. घोघिया गांव में मत्स्यपालक ने लीज पर पोखर लेकर मछलियों का व्यापार करता था. पानी की सतह पर मरी हुई मछलियों को देखकर मत्स्यपालक के होश उड़ गए. तालाब में से जब मछलियों को निकाला गया तो देखा कि बहुत सारी मछलियां मरी हुई हैं. जिससे किसान को हजारों रुपए का घाटा हुआ है. मछली पालक ने घटना की सूचना पुलिस को देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. मछली पालक अनीश राज ने बताया कि वे गांव के मदन सिंह, संजय सिंह, राजकिशोर सिंह, विनय सिंह की आपसी सहमति से उनकी जमीन पर तालाब में मछली पालन का धंधा करते हैं.

ये भी पढ़ें-मछली पालन में मसौढ़ी बना हब, 250 से अधिक किसान बन रहे आत्मनिर्भर

पीड़ित का बयान-किसान ने बताया कि रविवार को पोखर के पानी की सतह पर मछलियां मरकर उतरा गईं थीं. वहीं, पोखर के बांध पर लगी केले की फसल को काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस घटना की जानकारी लगते ही धीरे-धीरे गांव के लोग वहां एकत्रित हो गए. घटना के बाद मत्स्यपालक ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. उनका मानना है कि मछलियों को मारने की नीयत से मनोज सिंह समेत आधा दर्जन लोगों ने पोखर में जहर डाल दिया है. उन लोगों के साथ हमारा पहले से विवाद चल रहा है. उनके दरवाजे पर जाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दिया. वहीं लाठी डंडे से लैश होकर मारने की कोशिश की गई. पर हमलोग वहां से जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे. पुलिस ने कहा है कि पानी की जांच करने के बाद ही मछलियों के मौत की जानकारी मिल सकेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details