बिहार

bihar

एक्शन में भागलपुर पुलिस, SSP की सख्त हिदायत के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2022, 11:48 AM IST

भागलपुर में पुलिस का एक्शन साफ दिखने लगा है. एसएसपी बाबूराम की सख्त हिदायत के बाद पुलिस ने धरपकड़ अभियान तेज कर दिया है. कई वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी हो रही है. सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अब प्रत्येक दिन दर्जनों अपराधियों की गिरफ्तारी होगी, तभी अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लग पाएगा.

Bhagalpur SSP Baburam
Bhagalpur SSP Baburam

भागलपुर: भागलपुर के एसएसपी बाबूराम (Bhagalpur SSP Baburam) की सख्ती का असर साफ दिखने लगा है. क्राइम मीटिंग में एसएसपी बाबूराम ने कई लंबित केसों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर संबंधित सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये थे. इसके बाद भागलपुर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गयी है. एसएसपी बाबूराम के पदस्थापन के साथ ही भागलपुर पुलिस मुस्तैद दिख रही है. जिन अपराधियों पर संगीन मामले दर्ज हैं, उन्हें चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.

ये भी पढ़ें: विदेशी पक्षियों की कलरव स्थली बना भागलपुर का जगतपुर झील, 250 से अधिक प्रजाति के पक्षियों का जमावड़ा

सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत नाथनगर में हुए विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत नाथनगर के रहने वाले अभियुक्त सन्नी तांती को अमडंडा से गिरफ्तार किया गया. साथ ही प्राथमिकी अभियुक्त मनीष यादव, जो कई दिनों से फरार चल रहा था, उसे भी नाथनगर मधुसुदनपुर क्षेत्र में लोगों पर गोली चला कर दहशत पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. नाथनगर पुलिस ने देर रात छापेमारी कर 13 दिसंबर को मखदूम शाह दरगाह के पास हुए बम विस्फोट में बच्चे की मौत मामले में अपराधी सन्नी तांती को अमडंडा थाना क्षेत्र से देर रात गिरफ्तार किया.

वहीं, घटना में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में गिरफ्तार उससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी पर कई थाना क्षेत्रों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनको लेकर भी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस ने फरार चल रहे मनीष यादव को भी गिरफ्तार किया है. उस पर भी आर्म्स एक्ट में कई मामले नाथनगर सहित अन्य थानों में दर्ज हैं. उसे भी पूछताछ की जा रही है. सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधियों का पहले से आपराधिक इतिहास है. पुलिस अब उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अब प्रत्येक दिन दर्जनों अपराधियों की गिरफ्तारी होगी तभी अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लग पाएगा.

ये भी पढ़ें: Bhagalpur Crime News: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया लूट मामले का खुलासा, 3 गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details