बिहार

bihar

भागलपुर के उद्यमियों ने सीखा उद्योग जगत की चुनौतियों से निपटने का गुर

By

Published : Sep 27, 2021, 7:06 AM IST

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में वाणिज्य उत्सव का आयोजन जिला उद्योग केंद्र द्वारा भागलपुर में किया गया. इस मौके पर उद्यमियों को कई तरह की जानकारी दी गयी. उनके उत्पादों के निर्यात के बारे में बताया गया. पढ़ें पूरी खबर.

bhagalpur
bhagalpur

भागलपुर:बिहार के उद्योग विभाग के निर्देश पर रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) की श्रृंखला में वाणिज्य उत्सव (Vanijya Utsav) का आयोजन जिला उद्योग केंद्र द्वारा भागलपुर (Bhagalpur) के जीरो माइल चौक स्थित रेशम भवन में किया गया. वाणिज्य उत्सव का उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक जिला कृषि पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. वाणिज्य उत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले में निर्यात को बढ़ावा देना है. इसके लिए उद्यमियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें: भागलपुर में नदी में डूबने से किशोर की मौत, नहाने के दौरान हादसा

कार्यक्रम में शामिल बैंक प्रबंधकों द्वारा उद्यमियों को बैंक से संबंधित जानकारी दी गयी. आयकर विभाग के अधिकारी ने कर एवं जीएसटी (Taxes & GST) से संबंधित जानकारी साझा की. चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि ने उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया और उद्योग की चुनौती के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. वहीं जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने उद्यमियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उद्योग प्रारंभ करने में होने वाली समस्याओं के बारे में उद्यमियों से जाना और उसका समाधान भी बताया.

देखें वीडियो

जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि भारत सरकार ने नई योजनाओं की शुरुआत की है. इस योजना के तहत वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जाना है. इस स्कीम के तहत सरकार की तरफ से एक्सपोर्ट हब बनाने की योजना है. इसके लिए भागलपुर जिला को कतरनी चावल और आम के लिए चुना गया है. एक्सपोर्ट हब कृषि से संबंधित है. उत्पादों के निर्यात के बारे में बताया जा रहा है. यह जानकारी दी जा रही है कि किसान कैसे अपने उत्पादों को विदेशों में भेज सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'भगवान राम पर अनर्गल टिप्पणी से बचें मांझी, उनके बयान से हिंदू समुदाय की भावनाओं को पहुंची ठेस'

उन्होंने कहा कि किसानों को बताया जा रहा है कि कैसे किसान भाई अपना कोड जनरेट कर सकते हैं जिसके माध्यम से वे अपने उत्पाद को देश से बाहर भेज सकते हैं. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भागलपुर के प्रोडक्ट आम और कतरनी चावल को जीआई टैग मिला है. इसके अलावा अन्य फसलों जैसे शहद, मक्का, केला और मखाना के निर्यात को लेकर संभावनाओं की तलाश की जा रही है.

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रामशरण राम ने बताया कि उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) का भागलपुर पर खास फोकस है. बीते दिनों उद्योग मंत्री ने भागलपुर में डीजीएफटी (डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड) का ऑफिस खोलने की घोषणा की थी. इसके अलावा टेस्टिंग सेंटर भी खोलने की योजना है. दोनों सेंटर के खुल जाने से यहां से सीधे निर्यात हो सकेगा. इसका लाभ यहां के उद्यमियों को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: खौफनाकः चॉपर से वार कर धड़ से अलग किया सिर.. VIDEO देख हत्यारे तक पहुंची पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details