बिहार

bihar

भागलपुर: क्या है बाडीना पंचायत की जनता का मूड... बदलाव के लिए लोग करेंगे मतदान?

By

Published : Oct 3, 2021, 7:50 AM IST

Updated : Oct 3, 2021, 8:14 AM IST

भागलपुर के सनहौला प्रखंड में बिहार पंचायत चुनाव 8 अक्टूबर को होना है. बडीना पंचायत में एक मुखिया, एक सरपंच, एक पंचायत समिति सदस्य जबकि 12 वार्ड और 12 पंच पद के लिए चुनाव होना है.

आठ अक्टूबर को होगा बिहार पंचायत चुनाव
आठ अक्टूबर को होगा बिहार पंचायत चुनाव

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले केसनहौला प्रखंड ( Sanhola Block of Bhagalpur District ) में बिहार पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Election ) का चुनावी शोर 6 अक्टूबर को थम जाएगा. 8 अक्टूबर को मतदान होना है. इसको लेकर प्रखंड के इलाकों में जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है. गली मोहल्ले, चौक-चौराहों पर चुनावी चर्चा जोरों पर है. वर्तमान मुखिया अपने किए काम को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं तो वहीं मुखिया उम्मीदवार वर्तमान मुखिया के खामियों को गिना रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार PHQ का निर्देश- 'मतदान के दौरान सभी SP और SSP करेंगे पेट्रोलिंग'

उम्मीदवार जाति के नाम पर भी गोलबंदी करने की कोशिश कर रहे हैं. बडीना पंचायत झारखंड बॉर्डर पर है और इस पंचायत से वर्तमान मुखिया बीबी अमरीन हैं. पंचायत में 7,143 मतदाता है. 3,623 पुरुष मतदाता और 3,520 महिला मतदाता हैं. विकास पर भी चर्चा हो रही है लेकिन विकास के अलावा जाति पर भी बात हो रही है.

देखें वीडियो

'पंचायत में काम ठीक से हुआ है. सड़क भी ठीक बनी है और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिला है.': इरशाद, स्थानीय

'काम हुआ है लेकिन जैसा काम होना चाहिए वैसा नहीं हुआ है. गांव और मोहल्ले में नाला टूटा-फूटा है. रोड के बीचों-बीच सड़क को काटकर नाला बना दिया गया है. उस नाले के पानी को पार कर रोजाना लोगों को आना-जाना पड़ता है.': मोहम्मद फजलू, स्थानीय

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: 22 में से 15 पंचायतों को मिले नए चेहरे, गांव में दिखी बदलाव की लहर

मोहम्मद चांद ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक नहीं मिला है. घर तक नल जल योजना से पानी का पाइप नहीं दिया गया है. राजा और इबरार ने बताया कि पानी का पाइप है लेकिन समय पर पानी नहीं मिलता है. वर्तमान में मुखिया अमरीन हैं उससे पहले 5 साल तक उनके पति मुखिया रहे हैं.

बडीना पंचायत में एक मुखिया, एक सरपंच, एक पंचायत समिति सदस्य जबकि 12 वार्ड और 12 पंच पद के लिए चुनाव होना है. वर्तमान मुखिया सहित 12 मुखिया प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बता दें कि सनहौला प्रखंड में 18 मुखिया और सरपंच, 24 पंचायत समिति सदस्य और 234 वार्ड सदस्य और पंच हैं. वहीं, 2 जिला परिषद सदस्य पद के लिए मतदान होना है.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में चुनावी रंजिश में जमकर हुई तलवारबाजी, 3 महिला समेत 9 घायल, 1 की हालत नाजुक

ये भी पढ़ें-किशनगंज पुलिस ने 3793 लोगों पर धारा 107 के तहत की कार्रवाई

Last Updated : Oct 3, 2021, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details