बिहार

bihar

इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध पर वीरनगर के निकट धंसान जारी, रेस्टोरेशन कार्य जारी

By

Published : Sep 15, 2021, 12:21 PM IST

bhagalpur

भागलपुर जिले के इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध पर वीरनगर के निकट धंसान से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. प्रशासन की ओर बांध के रेस्टोरेशन का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में बिंद टोली तटबंध पर वीरनगर के पास तीसरे दिन भी धंसान होने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) द्वारा आधे दर्जन से अधिक ठेकेदारों द्वारा रेस्टोरेशन का कार्य रविवार की सुबह से ही करवाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात तक डाली गयी बालू की बोरियां गंगा में समा गईं.

ये भी पढ़ें:भागलपुर IIIT ऑस्ट्रेलिया के एलोरा और मैकलेन कॉलेज का बना रहा सिलेबस, मिलेगी एक नई पहचान

बताते चलें कि रविवार की सुबह तीस-चालीस मीटर अचानक वीरनगर के निकट तटबंध पर धंसान हो गया था. धंसान रोकने हेतु तटबंध को थोड़ा पीछे कर रेस्टोरेशन का कार्य करवाया जा रहा है. हालांकि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार कमी होने के कारण लोग राहत महसूस कर रहे हैं. विधि व्यवस्था हेतु गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्त्व में लगातार पुलिस के सशस्त्र जवान मुस्तैद दिखे.

ये भी पढ़ें: बिहार के मछली पालक प्रशिक्षण के लिए जाएंगे कोलकाता, सीखेंगे फिशरी के नए गुर

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंन्द्र कुमार पाल (SDO Yatendra Kumar Pal) ने रेस्टोरेशन कार्य का निरीक्षण किया. ग्रामीणों द्वारा दोपहर में रेस्टोरेशन का कार्य बंद कराये जाने की सूचना पर भाजपा नेता नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह ने गहरी नाराजगी जतायी. उन्होंने हर हर हाल में रेस्टोरेशन कार्य करवा कर पूरे क्षेत्र को कटाव से सुरक्षित करने की मांग की.

मौके पर मौजूद मुख्य अभियंता राजेन्द्र मेहता ने बताया कि लगातार रेस्टोरेशन का कार्य करवाया जा रहा है. हो सकता है दोपहर में भोजन हेतु कुछ देर के लिये मजदूरों ने काम बंद कर दिया हो. उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. जल्द ही कार्य पूरा करा लिया जायेगा. एसडीएम यतेंन्द्र कुमार पाल ने मजदूरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें:मेडिकल परीक्षा में 40 छात्रों को फेल किये जाने पर प्रदर्शन, दोबारा मूल्यांकन कर रिजल्ट घोषित करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details