बिहार

bihar

पूर्व डिप्टी मेयर सह लोजपा नेता राजेश वर्मा के ठिकाने पर आयकर का छापा..व्यवसायियों में हड़कंप

By

Published : Aug 24, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 1:25 PM IST

बिहार के विभिन्न शहरों में कई अलग अलग राजनीतिक दलों के नेताओं व व्यवसायियों के ठिकानों पर छापा पड़ा है. इसी कड़ी में एलजेपी के नेता सह भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा और अन्य लोगों के घर भी छापेमारी हो रही है.

भागलपुर में पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर छापेमारी
भागलपुर में पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर छापेमारी

भागलपुरः बिहार में कई जगहों पर आयकर विभाग, सीबाआई और ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. उसी बाबत आज बिहार के भागलपुर में भी कुछ राजनीतिक नेता, व्यवसायियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के घर आयकर और अन्य केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी चल रही है. पूर्व डिप्टी मेयर सह लोजपा नेता राजेश वर्मा के झारखंड के देवघर स्थित स्वर्ण आभूषण के दुकान पर भी आयकर विभाग का छापा पड़ा है.

ये भी पढ़ेंः RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर केन्द्रीय एजेंसी का छापा.. नौकरी के बदले जमीन घोटाला का मामला

भागलपुर में पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर छापेमारी

सुबह से हो रही है छापेमारीः सुबह से ही भागलपुर के कई व्यवसायियों और सामाजिक नेताओं के घर अधिकारियों का जमावड़ा देखा जा रहा है. पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, नाथनगर के विजय यादव, सुल्तानगंज के दो व्यवसाई और भागलपुर के एक होटल व्यवसाई के घर पर लगातार इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है. इन लोगों के आवास सहित कई प्रतिष्ठानों पर भी इनकम टैक्स की रेड लगातार जारी है. रेड के दौरान किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है वहीं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात पदाधिकारी किए गए हैं. उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कई लोगों के यहां आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी के मामले में केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही है.

राजेश वर्मा बीजेपी के खिलाफ लड़ा था चुनावःराजेश वर्माभागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर रह चुके हैं. वह शहर के जाने माने आभूषण व्यवसायी हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि बीते विधानसभा चुनाव में भागलपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी के विरोध में एलजेपी से चुनाव लड़ा था. इस कारण भी यह छापेमारी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः MLC सुनील सिंह के घर जिस मामले में छापेमारी हो रही है उसकी शिकायत नीतीश ने की थी... संजय जायसवाल

Last Updated :Aug 24, 2022, 1:25 PM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details