बिहार

bihar

अक्टूबर में शुरू होगा भागलपुर IIIT भवन का निर्माण, 115 करोड़ रुपये की आयेगी लागत

By

Published : Sep 20, 2021, 6:59 AM IST

raw

भागलपुर ट्रिपल आईटी भवन का निर्माण कार्य अगले माह शुरू होगा. यह कैम्पस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. वाई-फाई और सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था होगी. इसके निर्माण पर करीब 115 करोड़ रुपये की आयेगी लागत. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर ट्रिपल आईटी (IIIT Bhagalpur) भवन का निर्माण कार्य शिलान्यास के करीब 10 महीने बाद अक्टूबर में शुरू होगा. आईआईआईटी भवन निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है. एजेंसी भी फाइनल हो गई है. फाइनेंशियल बिड की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. गौरतलब हो कि 115 करोड़ की लागत से भागलपुर के सबौर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में 50 एकड़ भूमि पर ट्रिपल आईटी (IIIT) भवन का निर्माण होना है.

ये भी पढ़ें: सदानंद सिंह को CM नीतीश सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, पुत्र शुभानंद बोले- मुख्यमंत्री ने दिखाया स्नेह

चयनित एजेंसी को निर्माण कार्य 3 साल के भीतर पूरा करना है. भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एकेडमिक और प्रशासनिक ब्लॉक होगा. इसमें प्रयोगशाला के अलावा हॉस्टल कक्षा, खेल का मैदान आदि भी शामिल है. बता दें कि बीते 22 दिसंबर को भारत सरकार के तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका शिलान्यास किया था. भवन का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (Central Public Works Department) द्वारा कराया जाएगा. ट्रिपल आईटी भवन में बिहार की संस्कृति और धरोहर की भी छटा दिखेगी.

देखें वीडियो

भवन निर्माण में विक्रमशिला विश्वविद्यालय (Vikramshila University) के अलावा भागलपुर की मंजूषा पेंटिंग (Manjusha Painting) और मधुबनी पेंटिंग (Madhubani Painting) से भी इसे सजाया जाएगा. भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. पूरा कैंपस में वाई-फाई और सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा. इसके अलावा दिव्यांगजनों को ध्यान में रखकर भवन का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से भी यह भवनलैस होगा.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: भागलपुर में मुखिया ने नामांकन के दौरान ड्रोन से कराया फोटोशूट

भागलपुर ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रोफेसर अरविंद चौबे (Professor Arvind Choubey) ने कहा कि ट्रिपल आईटी भवन का निर्माण 115 करोड़ की लागत से होना है. इसका निर्माण कार्य तय समय पर शुरू होगा. उन्होंने कहा कि सितंबर के अंत तक या अक्टूबर के पहले हफ्ते तक भवन निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि ट्रिपल आईटी भवन की जमीन लो लैंड एरिया में है, लेकिन भवन का जो निर्माण कराया जाएगा, उसमें 5 फीट तक मिट्टी भराई होगी. जिससे ट्रिपल आईटी भवन बाढ़ से प्रभावित न हो.

ये भी पढ़ें: नामांकन में पंचायत उम्मीदवारों ने दिखाई ताकत, 50 स्कॉर्पियो और सैकड़ों बाइकों से पहुंचे प्रखंड मुख्यालय

बता दें कि एजुकेशन हब माना जाने वाला भागलपुर में ट्रिपल आईटी की स्थापना 2016 में की गयी थी. यह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 60 वर्ष में भागलपुर के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. ट्रिपल ट्रिपल आईटी भागलपुर में 4 साल में बीटेक में सीटें दोगुनी हुईं. इस बार 263 सीटों पर दाखिला हुआ है.

भागलपुर ट्रिपल आईटी ने बीते 6 महीने में 67 छात्रों का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट भी कराया है. विश्व के नामचीन कंपनियों ने भागलपुर ट्रिपल आईटी में संपर्क साधा है. यहां से कई छात्रों को अपनी कंपनी में मौका दिया है. इसके अलावा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के एक कॉलेज के लिए सिलेबस बनाने की जिम्मेदारी भागलपुर ट्रिपल आईटी को मिली है.

ये भी पढ़ें:भागलपुर में प्रतिबंधित जंगली पशु का शिकार करते 4 शिकारी वन्य विभाग के चढ़े हत्थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details