बिहार

bihar

साइको किलर ने होमगार्ड जवान की ली थी जान, जांच के लिए रोकते ही मार दी थी गोली

By

Published : Oct 12, 2021, 5:50 PM IST

बेगूसराय
बेगूसराय

बेगूसराय में होमगार्ड जवान को गोली मारने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि सात अक्टूबर को एक अपराधी साइको किलर के रूप में घर से बाहर निकला था. वह किसी भी पुलिसकर्मी की जान लेना चाहता था. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से दो पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं.

बेगूसरायः बिहार में बेगूसराय पुलिस (Begusarai Police) ने होमगार्ड जवान हत्या (Homeguard Jawan Murder Case) मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एक अपराधी गोपाल कुमार साइको किलर के रूप में देखा जा रहा है. वह घटना के दिन किसी भी पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी को मौत के घाट उतार देने की नीयत से घर से निकला था. जिसकी हत्या कर वो अपना इंतकाम पूरा कर सके. पुलिस के मुताबिक होमगार्ड जवान की हत्या उसी का परिणाम था.

ये भी पढ़ें-खाद बेचने वाले के बेटे ने BPSC में मारी बाजी, 8वीं रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन

'घटना के दिन जांच के दौरान हत्यारे को पुलिस टीम द्वारा जांच के लिए रोका गया था. अपराधी घर से किसी इंतकाम को पूरा करने की नीयत से निकला था. वह किसी भी पुलिसकर्मी को मौत के घाट उतारने को घर से निकला था. साइको किलर के रूप में उसे देखा जा रहा है. बदला लेने के लिए ही अपराधी ने होमगार्ड जवान की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में शामिल कई अन्य अपराधी अब भी फरार हैं.'-अवकाश कुमार, एसपी, बेगूसराय

देखें रिपोर्ट

बताते चलें कि बेगूसराय जिला के तेघड़ा थाना में कार्यरत होमगार्ड के जवान अशोक यादव हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल और गोली भी बरामद कर ली गई है. मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अवकाश कुमार ने इसका खुलासा किया है.

एसपी ने बताया कि सात अक्टूबर को बाइक सवार बदमाशों ने तेघड़ा थाना में कार्यरत होमगार्ड के जवान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बाबूराही निवासी अशोक यादव को गोली मार दी थी. रविवार को इलाज के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था.

अनुसंधान करने के बाद मामले को उसी दिन डिटेक्ट कर लिया गया था. बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई थी. मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर राजधानी होटल पिढ़ौली के समीप से इस घटना में शामिल दो अपराधी तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा निवासी गोपाल कुमार उर्फ गोलू तथा मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र स्थित सोनपुर गोरोली निवासी विशाल तिवारी उर्फ पन्ना को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों बदमाशों के पास से दो पिस्टल, छह गोली, एक बाइक एवं छह हजार नगद बरामद किया गया है. घटना में शामिल शेष बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड से बीच सड़क पर झगड़ रहा था बॉयफ्रेंड.. लड़के ने चलाई गोली.. हो गई अनहोनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details