दिल्ली

delhi

हाथी के हमले में तीन घायल, वीडियो देखकर आप भी सिहर जाएंगे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 15, 2024, 3:04 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 3:53 PM IST

तमिलनाडु के कोयंबटूर में हाथी के हमले में तीन घायल

कोयंबटूर/चेन्नई : तमिलनाडु के कोयंबटूर में घर के बाहर सो रही एक 70 साल की वृद्धा नागम्मल पर एक हाथी ने हमला कर दिया. यह घटना ब्लेक मरियम्मन मंदिर के पास करादीमादाई गांव में हुई घटी. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि महिला अपने घर के बाहर सोई हुई है, तभी जंगल की ओर से एक हाथी आता है और वृद्धा को पटक देता है. हाथी फिर पास के घर में रखे चावल की ओर बढ़ता है और घर के अंदर सो रहे दो अन्य व्यक्ति पर भी हमला कर देता है. इस मामले की सूचना मिलने पर मदुक्करई वन विभाग के अधिकारी इलाके में पहुंचे और हाथी को वापस जंगल में खदेड़ दिया. अधिकारियों ने घायलों को कोयंबटूर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया. बता दें, पिछले कुछ दिनों से जंगल में हाथियों को उचित भोजन नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण से हाथी बस्तियों में आ जा रहे हैं. वहीं, पूरी घटना का वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Last Updated :Mar 15, 2024, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details