झारखंड

jharkhand

कार के अंदर अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - Dead body found in car

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 2:06 PM IST

semi nude youth dead body found inside car

बोकारो: जिले के बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक कार में एक अर्धनग्न शव मिला. शव मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. खबर मिलते ही सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में इंस्पेक्टर सह बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिस शख्स का शव मिला है वह विक्षिप्त अवस्था में घूमता रहता था. घटना कैसे हुई यह जांच के बाद ही पता चलेगा. हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी कारणवश कार का दरवाजा खुला रह गया होगा, जिससे शॉर्ट सर्किट के कारण कार के अंदर धुआं भर गया और वह गेट नहीं खोल सका, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details