झारखंड

jharkhand

लौट आई ताशा पार्टी जुड़े लोगों के चेहरे पर खुशी, रामनवमी में परंपरागत हथियार बनाने वालों की भी चांदी - Tasha Party in Ram Navami

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 18, 2024, 9:11 PM IST

Tasha Party in Ram Navami

हजारीबाग: जब पूरे देश भर में रामनवमी समाप्त हो जाती है तो हजारीबाग में इस पर्व का आगाज होता है. प्रशासन ने रामनवमी जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध लगाया है. तो इसकी खुशी ताशा पार्टी के चेहरों में देखने को मिल रही है. शहर में हथियारों का बाजार भी सजा हुआ है. इस पर्व की खूबसूरती ताशा से और भी अधिक बढ़ जाती है. प्रशासन ने डीजे पर प्रतिबंध लगाया तो ताशा पार्टी के चेहरे खिल उठे हैं. इस वर्ष लगभग 90 से अधिक ताशा बंगाल से हजारीबाग पहुंचे हैं और वे सभी इस वर्ष बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि प्रशासन में डीजे पर प्रतिबंध लगाया है तो उनकी मांग फिर से बढ़ गई है. पिछले कई सालों से हजारीबाग में डीजे के कारण मांग घट गई थी. दो महीने पहले से ही बुकिंग शुरू हो जाती है. उनका ये भी कहना है कि हजारीबाग की रामनवमी का इंतजार सालों भर रहता है. बेहद अच्छी रकम में बुकिंग होती है. इससे उनसे उन लोगों का घर भी चलता है. हजारीबाग में एक से डेढ़ करोड़ का व्यापार सिर्फ ताशा से होने का अनुमान लगाया जाता है. ताशा पार्टी 80 हजार रुपया से लेकर 2 लाख रुपये तक में बुकिंग लेते हैं. यह बुकिंग तासा बजाने वालों के संख्या पर निर्भर करता है. आमतौर पर 12 से 20 लोगों का टीम होता है. जो घंटे लगातार ताशा बजाते हैं. हजारीबाग में रामनवमी के दौरान परंपरागत हथियारों का बाजार भी खूब सस्ता है. लोग जम कर खरीदारी भी करते हैं. हजारीबाग शहर में 20 से 25 दुकान परंपरागत हथियारों का लगा भी है. दुकानदार भी कहते हैं कि हथियार रामनवमी की खूबसूरती है. शक्ति प्रदर्शन के दौरान हथियार लेकर युवा करतब दिखाते हैं. हिन्दू धर्म में हथियारों का विशेष स्थान भी है. इस कारण खरीदारी भी अधिक होती है. रामनवमी समाप्त होने के बाद लोग अपने घरों में सजाते भी हैं और अगले साल रामनवमी आने का इंतजार भी करते हैं.   

ABOUT THE AUTHOR

...view details