दिल्ली

delhi

Watch: माता सीता के लिए सोने-चांदी और रेशम से बुनी 3D साड़ी - Sircilla Weaver made 3D saree

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 4:45 PM IST

बुनी 3D साड़ी

तेलंगाना के हैंडलूम वर्कर नल्ला विजय ने भद्राद्रि सीतम्मा (माता सीता) के लिए सोने, चांदी और रेशम से 3डी साड़ी बुनी है. राजन्ना सिरसिला जिले के रहने वाले नल्ला विजय ने साढ़े पांच मीटर लंबी और 48 इंच चौड़ी साड़ी बुनी है, जिसका वजन करीब 600 ग्राम है. उन्होंने बताया कि 18 दिन की मेहनत के बाद सोने, चांदी और लाल रंग से इस साड़ी को बनाया गया है. इसे बनाने में 48 हजार रुपये खर्च हुए हैं. रंग बदलने वाली यह साड़ी इस महीने की 16 तारीख को भद्राचलम रामय्या मंदिर में माता सीता को उपहार के रूप में चढ़ाई जाएगी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details