दिल्ली

delhi

दिल्ली-NCR के स्कूलों में कौन भेज रहा धमाके की धमकी वाले ईमेल्स, दिल्ली पुलिस को जांच में अब तक क्या मिला? - Bomb threat in Delhi Ncr Schools

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 1, 2024, 2:35 PM IST

दिल्ली पुलिस को जांच में अब तक क्या मिला?

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल्स मिले हैं आज सुबह से ही दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है. दिल्ली पुलिस की जांच में अब तक किसी स्कूल में कुछ संदिग्ध बरामदगी नहीं हुई है. इसी बीच खबर आ रही है कि ये सभी ईमेल्स विदेशों से किये गये है. वहीं इन धमकियों के बाद दिल्ली सरकार और बीजेपी भी आमने सामने नजर आ रहे हैं. हालांकि दिल्ली के स्कूलों में धमकी मिलने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. पहला सवाल क्या ये किसी की साजिश है, दूसरा सवाल क्या किसी ने शरारत के तहत ये ईमेल भेजे हैं या फिर ये किसी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. दिल्ली पुलिस की टेक्निकल टीम इन सवालों के जवाब ढूंढने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details