दिल्ली

delhi

अगले माह इस दिन लॉन्च होगी Okaya की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Ferrato Disruptor, बुकिंग हुई शुरू - Okaya EV Bike Booking

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 27, 2024, 12:51 PM IST

Okaya EV Bike Booking, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंनपी Okaya EV अपने नए इलेक्ट्रिक EV ब्रांड Ferrato के तहत पहली मोटरसाइकिल Ferrato Disruptor भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसकी लॉन्च से पहले इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार इस मोटरसाइकिल को आगामी 2 मई को लॉन्च किया जाएगा.

Ferrato Disruptor Pre-Booking
Ferrato Disruptor Pre-Booking

हैदराबाद: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Okaya EV भारतीय बाजार में अपने एक नए ब्रांड Ferrato EV को जल्द ही पेश करने वाली है. कंपनी इस ब्रांड के तहत अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को बाजार में उतारेगी. इसी क्रम में इस ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ferrato Disruptor बाजार में लॉन्च होने वाली है. ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी है.

Ferrato के तहत इस मोटरसाइकिल को आगामी 2 मई को लॉन्च किया जाएगा. निर्माता ने घोषणा की है कि उन्होंने इस मोटरसाइकिल की बुकिंग 500 की टोकन राशि के साथ स्वीकार करना शुरू कर दिया है. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सिर्फ पहले 1,000 ग्राहकों के लिए है. इसके बाद मोटरसाइकिल की प्री-बुकिंग राशि बढ़कर 2,500 रुपये कर दी जाएगी.

Ferrato Disruptor Pre-Booking

Ferrato Disruptor नाम की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 6.4 किलोवाट परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर (पीएमएसएम) से लैस किया जाएगा, जो 228 एनएम का टॉर्क आउटपुट प्रदान करेगी. बाइक ब्रांड Ferrato का कहना है कि इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा होगी. इसके अलावा बाइक में 3.97 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो इसे अधिकतम 129 किमी की राइडिंग रेंज प्रदान करेगा.

Ferrato Disruptor Pre-Booking

बता दें कि Okaya EV ने हाल ही में अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार करते हुए Motofaast स्कूटर पेश किया था. कंपनी ने इस स्कूटर को 1,36,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया था, जिसमें 2300 W की अधिकतम पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. इसकी टॉप-स्पीड 70 किमी प्रति घंटा तक है और इसमें तीन राइडिंग मोड - इको, सिटी और स्पोर्ट्स प्रदान किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details