दिल्ली

delhi

Kia Seltos की इस तकनीक के फीचर्स दिखाते नजर आएंगे बॉबी देओल, जल्द ही होगी पेश - Kia Connected Car Tech

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 20, 2024, 6:41 PM IST

Kia Collaborate With Bobby Deol, कार निर्माता कंपनी Kia India ने बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल के साथ सहयोग किया है, जिसके तहत अभिनेता Kia Seltos में मिलने वाले Kia Connect की विशेषताएं दिखाते नजर आएंगे. बता दें कि Kia Seltos कंपनी की एक लोकप्रिय SUV है, जिसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बेचा जा रहा है.

Kia Seltos
Kia Seltos

हैदराबाद: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने बहुत ही कम समय में भारतीय कार बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. Kia India ने साल 2019 में Kia Seltos के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था. लॉन्च के साथ ही इस SUV ने कंपनी को खुद को स्थापित करने में मदद की और पिछले साल ही Kia India ने अपनी इस SUV का पहला फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया.

Kia Seltos

अब Kia India ने घोषणा की है कि उन्होंने Kia Connect के लिए बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के साथ सहयोग किया है, जो Kia की कनेक्टेड कार तकनीक है. बता दें इस सहयोग के अंतर्गत बॉबी देओल Kia Connect में आने वाले फीचर्स को लोगों तक पहुंचाएंगे. बॉबी ने हाल के वर्षों में एनिमल और आश्रम जैसी फिल्मों और टीवी शो में काफी लोकप्रियता हासिल की है.

Kia Seltos

गौरतलब है कि साल 2023 में, Kia ने अपने 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को बिल्कुल नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बदलकर SUV में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया था. यह इंजन 158 बीएचपी की अधिकतम पावर और 253 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन को जोड़ा जाता है.

Kia Seltos

वहीं दूसरी ओर कंपनी Kia Seltos में 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प प्रदान करती है. ये दोनों ही इंजन लगभग 115 बीएचपी की अधिकतम पावर प्रदान करते हैं, जबकि डीजल इंजन 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड iMT या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.

Kia Seltos

वहीं नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की बात करें, तो यह 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल या iVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है. कंपनी ने अपनी Kia Seltos में उल्लेखनीय बदलाव करते हुए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का फीचर पेश दिया था. इस सिस्टम के तहत कार को 17 ADAS फीचर्स दिए जाते हैं.

Kia Seltos

इन फीचर्स में फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, सेफ एग्जिट वार्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं. Kia ने हाल ही में Seltos लाइनअप में दो नए वेरिएंट जोड़े हैं. Seltos HTK+ पेट्रोल-CVT की कीमत 15.40 लाख रुपये है, जबकि Seltos HTK+ डीजल-AT की कीमत 16.90 लाख रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details