दिल्ली

delhi

1-2 नहीं इतने कलर्स ऑप्शन में आएगा iPhone 16, आपको कौन सा आया पसंद? - Apple iPhone 16 Colors

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 14, 2024, 7:31 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 7:59 PM IST

Apple iPhone 16 Series New colors : एप्पल का iPhone 16 प्लस लॉन्च होने को तैयार है. इस बीच लुक हो या फीचर्स को लेकर यूजर्स के बीच स्पीड बनी हुई है. इस बीच iPhone 16 Plus के कलर्स लीक हो चुके हैं. यहां देखिए डिटेल्स.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद: एप्पल अपने आईफोन के लेटेस्ट सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है. iPhone 16 सीरीज के लॉन्च में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन लीक की स्पीड लगातार बनी हुई है. एक्साइटमेंट में डूबे यूजर्स पल-पल की अपडेट पर नजरें गड़ाए हुए हैं. इस बीच iPhone 16 को लेकर नई जानकारी लीक हो गई है, जिसके अनुसार iPhone 16 Plus 7 नए रंगों में लॉन्च होगा. यहां देखिए आपका फेवरेट रंग कौन सा है.

एप्पल का iPhone 16

सतरंगी होगा iPhone 16
एक रिपोर्ट के अनुसार iPhone 16 Plus मार्केट में 7 नए रंगों में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इन 7 रंगों में से 2 रंग एकदम नए हैं. वहीं, अन्य 5 रंग iPhone 15 सीरीज में हैं. लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा ब्लू, पिंक, यलो, ग्रीन के साथ ही ब्लैक कलर के अलावा iPhone 16 प्लस व्हाइट और पर्पल रंग भी लॉन्च करने की तैयारी है.

एप्पल का iPhone 16

आगे बता दें कि आकार के अलावा मानक और प्लस आकार के iPhones के बीच कोई अंतर नहीं है. इस बीच बता दें कि साल की शुरुआत में ही यह खबर आई थी कि iPhone 16 नए कलर्स में लॉन्च होगा. इन दोनों से iPhone 15 Pro लाइनअप के दो मौजूदा मॉडलों की जगह लेने की उम्मीद है. वहीं, iPhone 16 के डिजाइन्स पर नजर डालें तो रिपोर्ट्स के अनुसार सीरीज की डिजाइन की झलक भी सामने आ चुकी है. iPhone 15 Pro मॉडल की तरह iPhone 16 में भी समानता देखने को मिल सकती है. साथ ही इसमें एक्शन बटन भी रहेगा.

एप्पल का iPhone 16
यह भी पढ़ें:भीषण गर्मी में AC नहीं कर रहा है Cooling, इन आसान टिप्स से पूरा घर हो जाएगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल
Last Updated : Apr 14, 2024, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details