बिहार

bihar

झारखंड से युवक का अपहरण, गया में छुपाकर मांगी 4 लाख की फिरौती, ऐसे खुला भेद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2024, 10:16 PM IST

झारखंड से एक युवक का अपहरण कर गया में छुपा कर रखा गया था. लोकेशन के आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंची. इस बीच बदमाश युवक के परिजनों से 4 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

गया: झारखंड के हजारीबाग से गया के रहने वाले एक युवक को अगवा कर लिया गया था. अगवा करने के बाद अपराधियों के द्वारा 4 लाख की फिरौती की रकम मांगी जा रही थी. गया के रहने वाले इस युवक को झारखंड से अगवा करने के बाद गया में ही अपराधियों ने छुपाकर रखा था. गया एसएसपी आशीष भारती को इसकी सूचना मिलने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया और फिर चली कार्रवाई में अपहृत युवक की सकुशल बरामदगी कर ली गई है. वहीं, एक अपराधी को देसी कट्टे के साथ दबोचा गया है.

चार लाख की मांग रहे थे फिरौती: घटना को लेकर अगवा युवक के परिजन परेशान थे. इस बीच में एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे. एसएसपी आशीष भारती को घटना का पता लगा, तो तुरंत विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम में गया की सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में गठित हुई, जिसमें रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार व टेक्निकल सेल को शामिल किया गया था. बदमाश युवक को छोड़ने के एवज में 4 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे.

छापेमारी कर किया बरामद : चार लाख की फिरौती लेकर रामपुर थाना क्षेत्र में परिजनों को बुलाया जा रहा था. एसएसपी द्वारा गठित विशेष टीम ने मामले का अनुसंधान शुरू किया. इस बीच इस घटना से जुड़ा लोकेशन रामपुर थाना अंतर्गत एलआईसी ऑफिस के समीप का मिला. इसके बाद रामपुर पुलिस व टेक्निकल सेल की टीम चिन्हित स्थान पर पहुंची, तो एक मकान से कुछ लोग छत से कूद कर भागने लगे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को पकड़ा. अपराधी के संबंध में पूछे जाने पर उसने अपना नाम इंद्रजीत कुमार बडौदा घाट थाना बागबेड़ा पूर्वी सिंंहभूम झारखंड बताया.


मौके से देसी कट्टा और अन्य सामग्री बरामद : इसकी निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, तो तलाशी के क्रम में इसके संबंधित कमरे से जख्मी व्यक्ति मिला, जो कि अगवा हुआ सुनील कुमार था. इस तरह पुलिस ने अगवा युवक की सकुशल बरामदगी कर ली. वहीं, मौके से एक देसी कट्टा, फर्जी मानवाधिकार का लेटर पैड, विदेशी शराब आदि सामग्री की बरामदगी की गई है. कुछ कैश की बरामदगी भी पुलिस द्वारा की गई है. पकड़ाए अभियुक्त ने अपहरण की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

ऐसे हुआ था अपहरण : वहीं, जख्मी हालत में मिला अगवा युवक सुनील कुमार अतरी थाना के डिहुरी निवासी ने गया पुलिस को बताया कि उसका अपहरण हजारीबाग गांधी मैदान से उजले रंग की कार में सवार अपराधियों के द्वारा कर लिया गया था. इंद्रजीत कुमार एवं इसके अन्य सहयोगियों के द्वारा मुझे यहां जबरन बंधक बनाकर रखा गया था. मेरे साथ मारपीट की गई. जबरदस्ती एक स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर और अंगूठा का निशान बनवाकर इन लोगों के द्वारा भी रख लिया गया है. फिलहाल सकुशल बरामद सुनील कुमार का प्राथमिक उपचार जेपीएन में कराया जा रहा है. इस घटना का सफल उद्भेदन में शामिल पुलिस की टीम को एसएसपी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.

''झारखंड के हजारीबाग से अगवा गया के रहने वाले युवक सुनील कुमार को बरामद कर लिया गया है. अपराधियों ने इन्हें गया में छुपा कर रखा था. इस मामले को लेकर रामपुर थाना में कांड संख्या 56/24 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. अपराधी के ठिकाने से एक देसी कट्टा व अन्य सामान बरामद किए गए हैं. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.''- प्रेरणा कुमार, सिटी एसपी, गया.


ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details