बिहार

bihar

नवादा में युवक की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 5:12 PM IST

Youth Dies In Nawada: नवादा स्थित ससुराल में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

नवादा में युवक की मौत
नवादा में युवक की मौत

नवादा: बिहार के नवादा में युवक की संदेहास्पद मौतहो गई. युवक अपने ससुराल में था, जिससे परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पूरी घटना जिले के नरहट थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव की है. मृतक के पिता की तरफ से आवेदन मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू करदी है.

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत: मृतक की पहचान गया जिला के सबालचक गांव के रहने वाले रामदेव मिस्त्री के 24 वर्षी पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में की गई है. मृतक का एक डेढ़ साल का बेटा है, वहीं पत्नी 9 महीने की गर्भवती है. मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक के पिता ने नरहट थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की है.

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: इधर युवक की मौत के बाद उसके पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 'बेटा अपने ससुराल में ही रहता था. जानकारी दी गई कि बेटे की तबीयत खराब है. फिर बताया की बेटे की मौत हो गई है. ससुराल में पिटाई से मौत हुई है, उसके शरीर पर जख्म के निशान हैं.2017 में बेटा का विवाह बैजनाथ मिस्त्री की पुत्री राधा कुमारी से किए थे.'

मृतक की पत्नी का बयान:मृतक की पत्नी राधा देवी ने बताया कि 'सुबह जब अपने पति को उठाने गई, तो वे नहीं उठे. सभी उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मुझे नहीं पता कैसे मौत हुई है. मेरे पति 5 फरवरी को केरल से सीधा अपने ससुराल बाजितपुर आए थे. हम लोग साथ में ही सोए थे.'

"एक युवक की मौत हुई है. जांच की जा रही है. मृतक के पिता ने बेटा की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है."- उमाशंकर सिंह, नरहट थाना प्रभारी

पढ़ें:नालंदा में हत्या के प्रतिशोध में महिला के साथ मारपीट, मृत समझकर खेत में फेंका, अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details