दिल्ली

delhi

आदर्श नगर में आपसी रंजिश में युवक की चाकू गोदकर हत्या

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 29, 2024, 7:07 PM IST

Young man Stabbed to Death In Delhi: राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके में बीती रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

आपसी रंजिश में युवक की चाकू गोद कर हत्या
आपसी रंजिश में युवक की चाकू गोद कर हत्या

आपसी रंजिश में युवक की चाकू गोद कर हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार रात बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना मिलते ही आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दरअसल, मामला आदर्श नगर इलाके के जेलर वाला बाग का है, जहां सोनू नाम का एक युवक आजादपुर की एक धर्मशाला में सैनी टेंट में काम करता था. वह बीती रात रोज की तरह अपने काम पर गया. वही उसका कुछ लड़कों से झगड़ा हो गया था. तब ननकू नाम के एक लड़के ने उसको मारने की धमकी दी थी. देर रात काम के बाद जब सोनू घर वापस लौट रहा था तभी ननकू और उसके कुछ साथियों ने रात करीब 12:00 बजे चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में वह लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर पड़ा. वहीं, वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए.

आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की बहन का कहना है कि जिन लोगों के साथ उसके भाई का झगड़ा हुआ था वह धमकी दे रहे हैं कि अभी तुम्हारे घर के अन्य लोगों को भी देख लेंगे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है और अन्य हमलावरों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details