उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाएगी योगी सरकार, जानिए कितना होगा फायदा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 7:41 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सत्ताधारी पार्टी भाजपा किसी भी वर्ग को वोट का छोड़ना नहीं चाहती है. इसी कड़ी में अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारकों के वोट हासिल करने का फंडा (Yogi Governments Gift) निकाल लिया है. राज्य सरकार जल्द ही बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी करने की तैयारी में है.

म

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी.

लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है. साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के लगभग 20 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनधारकों को लुभाने के लिए राज्य सरकार भी तैयारी कर रही है. वित्त विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार भी लोकसभा चुनाव से पहले ही महंगाई भत्ता में करीब चार से पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर वित्त विभाग के स्तर पर प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है. सरकार की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही महंगाई भत्ता दिया जाए. जिससे कर्मचारियों के वोट लिए जा सकेंगे.

राज्य कर्मचारियों का फायदा.

दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले इसी मार्च महीने में होली का त्योहार भी पड़ रहा है. ऐसे में सरकार लोकसभा चुनाव से पहले होली के बहाने कमर्चारियों और पेंशनधारकों के लिए यह बड़ी सौगात दे सकती है. इससे पहले ही केंद्र सरकार ने भी यह कर दिया है. जिससे केंद्र सरकार के इस फैसले को आधार मानकर यूपी सरकार भी महंगाई भत्ता देने की तैयारी कर रही है. वित्त विभाग के स्तर पर यह प्रस्ताव तैयार किया का रहा है. जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. महंगाई भत्ता बढ़ने से इसका फायदा प्रदेश के 14 लाख से ज्यादा राज्य कमर्चारियों और पांच लाख से अधिक पेंशनरों को मिलेगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने का फैसला लागू होने के बाद यह करीब 50 फीसद हो जाएगा. इस वृद्धि से प्रदेश के 19 लाख कमर्चारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा. जिसका फायदा भाजपा को लोकसभा चुनाव में वोट के रूप में होना तय माना जा रहा है.


राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री के आधिकारिक ईमेल पोर्टल पर एक पत्र भेजकर प्रदेश के कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले बढ़े हुए महंगाई भत्ते का आदेश करने की मांग की है. जेएन तिवारी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2024 से अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 46% से बढ़कर 50% हो गया है. प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों की समानता के आधार पर मिलता है. अतः प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी चुनाव से पहले बढ़ाए जाने की मांग की गई है. जनवरी 2024 से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ जाने से उत्तर प्रदेश के 16 लाख कर्मचारी एवं 12 लाख पेंशनर्स को 50% महंगाई भत्ता मिलने लगेगा. अभी तक 46% महंगाई भत्ता मिल रहा है.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी का गन्ना किसानों से संवाद, बोले-पहले प्रदेश का किसान कर्ज में डूबा था आज खुशहाल

यह भी पढ़ें : यूपी सरकार ने गन्ना के दाम बढ़ाए, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details