राजस्थान

rajasthan

गलत खून चढ़ाने से जान गंवाने वाले सचिन के परिजनों से मिले गहलोत, सरकार से रखी ये मांग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 5, 2024, 6:49 AM IST

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में गलत ग्रुप का खून चढ़ाने से जान गंवाने वाले सचिन शर्मा के परिजनों से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुलाकात की. उन्होंने सचिन के परिवार को दी गई सरकारी मदद को नाकाफी बताया है.

Ex CM Ashok Gehlot
Ex CM Ashok Gehlot

जयपुर. राजस्थान में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने के कारण जान गंवाने वाले सचिन शर्मा के परिजनों से सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुलाकात की. उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर असंवेदनशीलता बरतने का आरोप लगाते हुए सचिन के परिजनों को दी गई मदद को नाकाफी बताया है. उन्होंने परिजनों को 50 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग और रोजगार मुहैया करवाने की मांग की है.

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा, 'सवाई मानसिंह अस्पताल में गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने के कारण जान गंवाने वाले सचिन शर्मा के परिजनों से मुलाकात की. इस मामले में राज्य सरकार ने बेहद असंवेदनशील रवैया अपनाया है. आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवार की आजीविका कमाने वाले सचिन शर्मा की मृत्यु के 9 दिन बाद परिजनों को केवल 5 लाख रुपये की मामूली सहायता देना नाकाफी है. इस सहायता के लिए भी परिजनों को प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा.'

पढ़ें :गलत खून चढ़ाने से युवक की मौत, सरकार का एक्शन, सह आचार्य समेत 3 डॉक्टर एपीओ, नर्सिंग ऑफिसर निलंबित

सरकारी लापरवाही का विशेष प्रकृति का मामला : सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में गलत ग्रुप का खून चढ़ाने से युवक की मौत के मामले को उन्होंने लापरवाही बताया है. उन्होंने इसी पोस्ट में लिखा, 'मेरी सरकार से मांग है कि सरकारी लापरवाही के इस मामले को विशेष प्रकृति का मानकर परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक परिजन को रोजगार दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details