बिहार

bihar

बांका में महिला के साथ दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद गला रेतकर हत्या, शव को पहाड़ पर फेंका - Woman Molestaion In Banka

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 9:23 PM IST

Woman Molestaion In Banka: बांका में महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. जहां दुष्कर्म के बाद महिला की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर पहाड़ी पर फेंक दिया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

बांका: बिहार के बांका में महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर लाश को पहाड़ पर फेंक दिया. बांका के अमरपुर के जेठौर पहाड़ी पर बुधवार को एक अज्ञात महिला की शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

बांका में महिला से दुष्कर्म:घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ विपिन बिहारी, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा दारोगा रश्मि कुमारी एवं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. पहाड़ी पर महिला की शव मिलने की सूचना पर मादाचक, गौरीपुर, कठैल, पतवैय सहित आसपास के गांवों के काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन किसी ने महिला की शव को पहचान नहीं कर पाये.

"महिला की गला रेतकर हत्या किया गया है. शव का शिनाख्त नहीं हो पायी है. आशंका है कि अपराधी महिला की दूसरे जगह हत्या कर शव को जेठौर पहाड़ी पर आकर फेंक दिया है. फिलवक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना को लेकर थाना में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है."- विपिन बिहारी, एसडीपीओ

हत्या कर शव को पहाड़ पर फेंका: पुलिस ने बताया कि महिला के गले में गहरा जख्म था. इसके अलावा एक आंख एवं शरीर पर जगह-जगह भी गहरे जख्म के निशान पाये गये. महिला के साथ दुष्कर्म कर अपराधियों ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर पहाड़ी पर फेंक दिया हो. घटनास्थल से नेचर गार्डन की ओर लगभग एक सौ मीटर नीचे खून से सना दुपट्टा एवं महिला का झूमका पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस के प्रारंभिक जांच में महिला उम्र लगभग 30 वर्ष होने का अनुमान लगाया गया.

दो से तीन दिन पूर्व हत्या की आशंका: पुलिस ने आशंका व्यक्त की हौ कि अपराधियों ने दो तीन पूर्व घटना को अंजाम देकर शव छुपाने पहाड़ी के ऊपर फेंक दिया है. जानकारी के अनुसार गौरीपुर गांव के कुछ बच्चे पहाड़ी पर मवेशी चराने के लिए गये थे. जहां पत्थर के बीच महिला का निर्वस्त्र हालत में शव पड़ा देखा. बच्चों द्वारा पहाड़ी से नीचे आकर शोर मचाने पर आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.

ये भी पढ़ें

बांका में विवाहिता के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने इंटरनेट पर वीडियो-फोटो किया वायरल

बांका में पांच वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी भी नाबालिग, डेढ महीने बाद मामला पहुंचा पुलिस के पास

बांका में नाबालिग को अगवा कर गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details