बिहार

bihar

महिला का घर के कमरे से शव बरामद, पति के अवैध संबंध से थी आहत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2024, 2:13 PM IST

Suicide In Gopalganj: गोपालगंज में एक महिला ने अपने पति से तंग आकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली. जबकि मृतका के घर वालों का आरोप है कि उसे मारा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विवाहिता का मिला शव
विवाहिता का मिला शव

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के छितौना हखौली गांव में एक विवाहिता का शवउसके घर के एक कमरे से मिला. शव को बरामद कर पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई. है. मृतका की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र के छितौना हखौली गांव निवासी राजकुमार गुप्ता के 25 वर्षीय पत्नी नीतू देवी के रूप में की गई.

पति का है दूसरी औरत से संबंधःबताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी नंद किशोर गुप्ता ने अपनी बेटी नीतू की शादी पांच वर्ष पूर्व 12 मई 2018 को छितौना हखौली गांव निवासी सुगर गुप्ता के बेटा राजकुमार गुप्ता के साथ की था. शादी के बाद दोनों से एक बेटे ने जन्म लिया जो तीन वर्ष का हुआ है. मृतका के भाई नीतीश कुमार ने अपने जीजा पर आरोप लगाते हुए बताया कि यूपी के बरगच निवासी एक महिला से जिसका दो बच्चा है उसके साथ अवैध संबंध चलता था. इसको लेकर पति पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था,

"मेरी बहन का पति राजकुमार घर से पैसे मांगने का दबाव डालता था और मारपीट करता था. कई बार हम लोगों ने भी उस लड़की को छोड़ने के लिए कहा, लेकिन वह छोड़ने को तैयार नहीं था. शनिवार को बहन ने फोन किया लेकिन पूरी बात नहीं हो सकी. दोबारा जब फोन किया तो, उसकी सास ने फोन उठाकर उसकी तबीयत खराब होने की बात कही"- नीतीश कुमार, मृतका का भाई

मोबाइल में रिकॉर्ड किया वीडियोःमृतका के भाई ने बताया कि जब घर वाले वहां पहुंचे तो दरवाजा खुला हुआ था और नीतू का शव रखा था. साथ ही भाई ने बताया कि मौत के पहले उसने एक विडियो भी अपने मोबाइल में रिकार्ड किया है, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रही है. आशंका जताई जा रही है की उसने पति के अवैध संबंध के कारण ही आत्महत्या की है या उसे मारा गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिसःवहीं इस संदर्भ में विजयीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि"एक महिला का शव बरामद हुआ है. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा गया है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच की जा रही है. जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों की जानकारी होगी".

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में नेपाली महिला ने की आत्महत्या, बीमारी के कारण लंबे समय से थी परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details