बिहार

bihar

नालंदा में आग से झुलसकर महिला की दर्दनाक मौत, बोरसी तापने के दौरान हुआ हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 2:21 PM IST

Woman Burnt To Death: नालंदा में दो महिलाओं की मौत हो गई है. दोनों घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र की है. एक महिला की बोरसी तापने के दौरान झुलसकर मौत हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

नालंदा: बिहार के नालंदा में झुलसकर महिला की मौत हो गई है. वहीं एक और महिला की सड़क हादसे में जान चली गई. दोनों घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र की है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पहली घटना हरनौत थाना क्षेत्र के चेरन धर्मपुर गांव की है. जहां एक बुजुर्ग महिला की बोरसी तापने के दौरान झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई है.

बोरसी तापने के दौरान हुआ हादसा: घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि कालेश्वर जमादार की 70 वर्षीय पत्नी खेमिया देवी बीते 10 फरवरी को बोरसी तापने के दौरान झुलस गई थी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां महिला की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई है.

अज्ञात वाहन ने महिला को रौंदा: वहीं दूसरी घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के हिराय बीघा गांव की है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी महेश प्रसाद की 65 वर्षीय पत्नी कांति देवी एकंगरसराय से बेटे से मिलकर घर तेल्हाड़ा जा रही थी, वो बस से उतरकर पैदल गांव की ओर जा रही थी तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. फिल्हाल पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की प्रक्रिया में जुट गई है.

पढ़ें-नालंदा में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, झुलस कर बुजुर्ग की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details