हरियाणा

haryana

सोनीपत में 40 एकड़ गेहूं के फांस में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू - wheat straw Fire in Sonipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 22, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Apr 22, 2024, 1:42 PM IST

Wheat Straw Fire in Sonipat: गांव नासिरपुरा सोनीपत में गेहूं के फांस में आग लगने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि 40 एकड़ फांस जलकर राख हो गई. दमकल की गाड़ियों ने जबतक आग पर काबू पाया तब तक सारा फांस जलकर राख हो गया था.

Wheat Straw Fire in Sonipat
Wheat Straw Fire in Sonipat

सोनीपत:हरियाणा में किसानों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अनाज मंडियों में किसानों की फसलों का उठान धीमी गति से हो रहा है. इधर खेतों में फसलें जलकर रा हो रही हैं. रविवार को करनाल और दादरी में किसानों की खड़ी फसलें आग की भेंट चढ़ गई और किसानों की साल भर की मेहनत आग में खाक हो गई. वहीं, अब सोनीपत के नासिरपुर गांव से खबर है कि 40 एकड़ फांस में आग लग गई. सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सारी फांस जलकर राख हो गई.

Wheat Straw Fire in Sonipat

गेहूं का फांस जलकर राख: नासिरपुर के किसानों ने बताया कि चौलका के खेत में गेहूं के फांस में आग लग गई. आसपास के किसानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग बढ़ती चली गई. हवा तेज होने के कारण पास लगते खेत भी आग की चपेट में आ गए. जिसके चलते आग फैलते हुए खांडा गांव के खेतों तक पहुंच गई. किसानों ने ट्रैक्टर से जमीन की खुदाई कर आग को काबू करने का प्रयास किया.

40 एकड़ फसल के अवशेष में लगी आग: सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक 40 एकड़ फांस में आग लग चुकी थी. इस बीच सूचना पाकर विधायक जयवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने एसडीएम को फोन कर सोनीपत से दो और खरखौदा से एक दमकल की गाड़ी मंगवाई. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से नासिरपुर चौलका के किसान हरिकिशन की आठ एकड़, आंवली निवासी कृष्ण की 22 एकड़, खांडा निवासी कृष्ण की 6 एकड़ और रामकिशन व अन्य किसानों की करीब चार एकड़ फांस जलकर राख हो गई.

ये भी पढ़ें:करनाल में 200 और दादरी में 20 एकड़ फसल जलकर राख, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग - Crop Fire in Haryana

ये भी पढ़ें:गेहूं उठान की धीमी प्रक्रिया से किसानों और आढ़तियों में रोष, सरकार से की ये खास अपील - Wheat Procurement In Haryana

Last Updated : Apr 22, 2024, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details