झारखंड

jharkhand

झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई इलाकों में होगी बारिश, वज्रपात की संभावना

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 11, 2024, 10:19 AM IST

Weather forecast of Jharkhand. झारखंड में फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. अगले कुछ दिनों में राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है.

Weather forecast of Jharkhand
Weather forecast of Jharkhand

रांची: झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज सोमवार से बदला बदला दिखेगा. रविवार को जहां आसमान में आंशिक बादलों के साथ मौसम प्रायः शुष्क रहने का पूर्वानुमान है, वहीं 12 फरवरी से अगले तीन दिनों तक राज्य के अलग अलग क्षेत्र में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने का पूर्वानुमान मौसम केंद्र रांची ने जारी किया है. इस दौरान वज्रपात की संभावना देखते हुए 12 से 14 फरवरी तक के लिए वर्षा वाले इलाकों में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आइए एक नजर डालें, किस दिन झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाजः11 फरवरी को राज्य के कुछ इलाकों में आसमान में आंशिक बादल छाएंगे, लेकिन मौसम प्रायः शुष्क रहने की संभावना है. 12 फरवरी को राज्य के पश्चिमी जिले और उससे सटे निकटवर्ती जिलों में गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. 13 फरवरी को झारखंड के उत्तर पश्चिमी, दक्षिणी और निकटवर्ती जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 14 फरवरी को झारखंड के उत्तरी, दक्षिणी और निकटवर्ती जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. 15 और 16 फरवरी को राज्य में कहीं कहीं पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है.

12-14 फरवरी तक के लिए येलो अलर्टःमौसम केंद्र रांची ने 12 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक जिन जिन क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ साथ गर्जन के साथ वर्षा की संभावना जताई है, उन जिलों में उस दौरान वज्रपात का येलो अलर्ट भी जारी किया है. वज्रपात की संभावना को देखते हुए खराब मौसम और गर्जन वाली स्थिति में चौकस और सावधान रहने की अपील की है. मौसम केंद्र, रांची ने खराब मौसम के दौरान वज्रपात संभावित जिलों के लोगों को अपने अपने घरों में रहने, मूवमेंट के दौरान वज्रपात की स्थिति बनने पर किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लेने और किसान भाइयों से खेत में नहीं जाने की अपील की है.

रांची में कैसा रहेगा मौसमःरांची को लेकर मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि 11 फरवरी को जहां आसमान में आंशिक बादल दिखेगा, वहीं 12 फरवरी से 14 फरवरी के बीच गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. इस दौरान रांची का तापमान 14℃ से 27℃ के बीच रहेगा.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम का मिजाजःझारखंड में पिछले 24 घंटे में मौसम की बात करें तो राज्य के पश्चिमी जिलों में कुछ स्थानों पर शीत लहर का प्रभाव देखा गया. अन्य जगहों पर मौसम प्रायः शुष्क रहा है. इस दौरान चाईबासा में राज्य का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस और गढ़वा में राज्य का सबसे कम यानि न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ेंः

चार फरवरी के बाद बदलेगा झारखंड का मौसम, कई जिलों में बारिश के आसार

झारखंड में बदला मौसम का मिजाजः रांची सहित राज्य के 20 जिलों में छिटपुट बारिश

झारखंड में सर्दी का सितम जारी, जानिए लोगों को कब से मिलेगी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details