बिहार

bihar

लखीसराय में कट्टा और कारतूस के साथ घूम रहा था युवक, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा - Arrested with weapon in Lakhisarai

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 25, 2024, 10:11 PM IST

लखीसराय के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बसवन्ना गांव में ग्रामीणों ने एक युवक को कट्टा और गोली के साथ पकड़ा. उसके ऊपर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में लखीसराय जेल भेज दिया गया. पढ़ें, विस्तार से.

लखीसराय
लखीसराय

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि किसी से झगड़ा होने के बाद आरोपी युवक कट्टा और गोली के साथ खुलेआम घूम रहा था. लखीसराय पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है. उसके पास से हथियार और जिंदा कारतूस मिला है. जांच की जा रही है कि मामला क्या है.

क्या है मामलाः हथियार के पकड़ाये युवक का नाम संजय भगत ऊर्फ संजय महतो है. सोमवार की दोपहर पिपरिया थाना क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने उसे कट्टा के साथ घूमते देखा. ग्रामीणों ने पकड़कर पिपरिया थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. ग्रामीणों की मानें तो संजय महतो का गांव में ही किसी से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद वह हथियार लेकर घूम रहा था.

पुलिस कर रही जांचः ग्रामीणों के आरोपों के बारे में पुलिस का कहना है कि इन आरोपों की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि आरोपी युवक खुलेआम क्यों हथियार लेकर घूम रहा था. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी युवक से कड़ाई से पूछताछ की है. साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके पास हथियार कहां से आया.

"थाना क्षेत्र अंतर्गत बसवन्ना गांव निवासी विष्णु देव भगत उर्फ धर्मराज भगत के पुत्र संजय भगत उर्फ संजय महतो को आज दोपहर में गिरफ्तार किया गया है. उसके ऊपर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में लखीसराय जेल भेज दिया गया."- मोहम्मद आलम, पिपरिया अपर थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः लखीसराय में किशोर की हत्या का खुलासा, हिरासत में दो नाबालिग - Lakhisarai Murder Revealed

इसे भी पढ़ेंः किशोर की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा: बात-बात पर देता था गाली, शराब पीने के बाद दोस्तों ने ही चाकू से गोद डाला

इसे भी पढ़ेंः अवैध संबंध के शक में डॉक्टर ने 18 बार चाकू से हमला कर पत्नी को उतारा था मौत के घाट, गिरफ्तारी के डर से बदल रहा था लोकेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details