हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

9 मई को मंडी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे विक्रमादित्य सिंह, सेरी मंच पर होगी विशाल जनसभा - Vikramaditya Singh

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 10:54 PM IST

Lok Sabha Election 2024: मंडी संसदीय सीट से 9 मई को कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह नामांकन पत्र भरेंगे. इस दौरान सेरी मंच पर विशाल जनसभा का आयोजन होगा. विक्रमादित्य सिंह ने इस कार्यक्रम में जनता से बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया है.

Lok Sabha Election 2024
9 मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे विक्रमादित्य सिंह (Etv Bharat)

विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी, मंडी संसदीय क्षेत्र (Etv Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, उसी तरह राजनीतिक गर्माहट भी तेज होती जा रही है. मंडी संसदीय क्षेत्र से 9 मई को कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वहीं, दूसरी ओर 14 मई को भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत भी मंडी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.

सेरी मंच पर विशाल जनसभा का आयोजन

9 मई को होने वाले विक्रमादित्य सिंह के नामांकन पत्र को लेकर कांग्रेस द्वारा सेरी मंच मंडी पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर कांग्रेस द्वारा तैयारियां पूरी की जा रही हैं. कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने संसदीय क्षेत्र की जनता से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है.

सुबह 11 बजे दाखिल करेंगे नामांकन पत्र

विक्रमादित्य ने कहा कि प्रभु श्री राम और हिमाचल प्रदेश के सभी देवी देवताओं के आशीर्वाद से उनके द्वारा 9 मई को सुबह 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. यह मात्र एक राजनीति कार्यक्रम नहीं बल्कि एक “संकल्प” होगा जो हम सब मिलकर मंडी संसदीय क्षेत्र को देश का नंबर एक संसदीय क्षेत्र बनाने के लिए लेंगे. विक्रमादित्य ने कहा कि उनके द्वारा जो प्राथमिकताएं तय की गई है उन्हें पूरा करने का हर प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आईआईटी मंडी को और इंप्रूव, मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को भी और बेहतर किया जाएगा.

ये नेता रहेंगे मौजूद

बता दें की विक्रमादित्य सिंह के नामांकन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ राष्ट्रीय कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद रहेंगे. इन सब नेताओं की उपस्थिति में विक्रमादित्य सिंह 9 मई को मंडी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

ये भी पढे़ं:विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर कसा तंज, बताया- कांग्रेस की सबसे बड़ी स्टार प्रचारक

ABOUT THE AUTHOR

...view details