उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शादी समारोह में खुलेआम एक-एक कर दागी 6 गोलियां, Video वायरल होने के बाद पुलिस ने दिए जांच के आदेश

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 3:42 PM IST

यूपी के मथुरा जिले में एक बार फिर शादी समारोह में फायरिंग का वीडियो (harsh firing at wedding ceremony in Mathura) जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग

मथुरा : यूपी सख्ती के बाद भी कई इलाकों में हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शादी समारोह व बर्थडे पार्टी में खुलेआम हर्ष फायरिंग के मामले अक्सर सामने आते हैं. ताजा मामला हाईवे थाना क्षेत्र में हुई शादी समारोह का बताया जा रहा है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक पिस्तौल से कई राउंड फायरिंग करते हुए दिख रहा है.

शादी में हर्ष फायरिंग वीडियो वायरल :शादी समारोह में वायरल हुआ वीडियोमंगलवार की देर शाम हाईवे थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में करीब 30 वर्षीय युवक द्वारा पिस्तौल से कई राउंड फायरिंग करते हुए दिख रहा है. हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस जल्द ही आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है.

हर्ष फायरिंग के दौरान जनपद में हुईं कई घटनाएं :जनपद में हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जनपद में पिछले वर्ष सुरीर और नोहझील इलाके में बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया था. जिसमें एक युवक के गोली लग गई थी. वहीं, दूसरी घटना रिफाइनरी क्षेत्र के भैंसा गांव मे हुई है. शादी में फायरिंग के दौरान बाराती को गोली लग गई थी. आनन-फानन में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर शादी समारोह के दौरान एक युवक निजी असलहे से फायरिंग कर रहा है. मामले की जानकारी की जा रही है, जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : शादी समारोह में महिला ने पिस्टल से दनादन चलाईं गोलियां, देखें VIDEO, वाट्सएप पर लगाया स्टेटस

यह भी पढ़ें : लखनऊ में फिर हर्ष फायरिंग; शादी समारोह में चलाई गोली, 20 साल के युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details